ब्यूरो संवाददाता
इटावा : बिजली विभाग के अधिकारियों से आम आदमी को परेशान होते तो आपने खूब देखा होगा लेकिन जिला इटावा के पचावली रोड गोकुल विहार कॉलोनी में नया मामला देखने में आया है। जहां बिजली विभाग के अधिकारी सालों से अवैध वसूली में संलग्न है। वह भी 15 से अधिक परिवार के बिजली कनेक्शन काट कर मीटर उखाड़ ले गए जिससे यह परिवार अंधेरे में है।
दरअसल कॉलोनी निवासियों के बिजली कनेक्शन के नाम पर बीते 8 माह से नाफ़रमानी करते हुए टहलाते रहे जिसमे नगर और देहात के बिजली विभाग के अधिकारियों ने यह कहकर पल्ला झाड़ते देखा गया की यह कालोनी उनके क्षेत्र दायरे में नही आती है, जिसकी शिकायत को लेकर कई वार कालोनी निवासी अधिकारीयों से मिले लेकिन कोई संतोषजनक परिणाम नही मिला यहाँ तक की स्वयं एसडीओं द्वारा पूरी कालोनी को अवैध बता कर सभी कनेक्शनकाट दिए गए जिस कारण 15 से अधिक परिवार अंधेरे में है ।
जबकि कॉलोनी निवासियों का कहना है की बिजली कर्मचारियों ने कई बार उन से हजारों रूपए बिजली कनेक्शन देने का कह कर बसूले जा चुके हैं। जिसकी कोई रसीद कर्मचारियों द्वारा नहीं दी गई। यहाँ तक की जब वे उछ अधिकारियो से मिले तो उन्होंने नगर क्षेत्रीय सीमा से बहार होने का बता कर पल्ला झाडा जबकि देहात क्षेत्र से आए कर्मचारियों ने यह कहते हुए वेरीफाई नही किये की ए कालोनी नगर क्षेत्र में आती है। कई परिवारों के तो बिजली कनेक्शन है फिर भी लाइट काट दी गई है। जिस से पीने के पानी से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक हर काम के लिए परेशान है।
Comments
Post a Comment