Skip to main content

Etawah News: कमिश्नर और डीएम की उपस्थिति में मना समाधान दिवस, सुनी फरियादियों की समस्याएं

संवाददाता आशीष कुमार 

इटावा/सैफई : सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार कमिश्नर अमित कुमार ने तहसील का औचक निरीक्षण कर फरियादियों की समस्याओं को सुना व सम्बंधित अफसरों को निस्तारण के आदेश दिये। इस मौके पर 35 शिकायतों में से मौके पर एक भी का निस्तारण नहीं किया गया। 

प्रदेश सरकार के निर्देश पर पहले व तीसरे शनिवार को मण्डल व जनपद स्तर पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हर तहसील में किये जाने के आदेश है। शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। करीब 12 बजे कमिश्नर अमित कुमार सिंह अचानक से तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे और फरियादियों की समस्याएं सुनने लगे।

इस दौरान रणवीर नगला सुभान नें पट्टे की जमीन पर कब्जा मुक्त करने का प्रार्थना पत्र दिया। राजेश कुमार खुशालपुर ने जमीन से अवैध कब्जा की शिकायत की, मिथिलेश कुमारी रनुआ ने पैमाइश करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। अवनीश जाटव नगला सुभान ने आम रास्ता से अवैध कब्जा हटाने की की शिकायत की। कमिश्नर ने संबंधित प्रकरणों में जांच कराकर समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने एसडीएम को निर्देश दिए कि क्षेत्रीय लेखपालों के माध्यम से विरासत के मामले की सूचनाएं जुटाई जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी प्रकरण सामने आएं, उसमें कुछ ऐसे मामले चिह्नित किए जाएं, जिसमें खुद एसडीएम और सीओ मौके पर जाएं और निस्तारण कराएं।

इस मौके पर एसडीएम कौशल कुमार, तहसीलदार जावेद अंसारी, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर सुनील कुमार यादव, पीडब्ल्यूडी विभाग से इंजीनियर राजेश चंद्रा,आरआई जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।


जसवंतनगर : मॉडल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम व एसएसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनते उनका निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार को मॉडल तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अवनीश राय व बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सजंय वर्मा ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान 17 फरियादियों की शिकायतों को दर्ज किया गया जिसमें किसी भी शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं किया गया। इसमें राजस्व विभाग से सबसे ज्यादा शिकायते थी। 

ग्राम नगला तौर निवासी पीड़ित महिला रिंकी ने गांव की ही चार लोगों पर मारपीट व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर न्याय की गुहार लगायी। ग्राम फुलरई निवासी भूरे सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि वे बुजुर्ग है पिछले दिनों अधिक वर्षा होने से पानी घर मे भरने से 20 कुंतल भूसा व 4 बोरे गेंहू भीग कर नष्ट हो गया था। स्थानीय लेखपाल से जांच करने की बात कही गई थी लेकिन लेखपाल की लापरवाही से मुआवजा नही मिला था। पुनः गुहार लगाकर रहे है सहायता की जाए। मोहल्ला लुधपुरा निवासी 25 वर्षीय शतप्रतिशत दिव्यांग शेर सिंह का आधार कार्ड नहीं बनने से जनकल्याण योजनाओं से वंचित हैं। डीएम से दूसरी बार आधार बनवाने की गुहार लगाई है। ग्राम प्रभात दुबे ने तहरीर देकर बताया है कि गत 5जुलाई 2024 को दो लोगो ने उनके ऊपर जान से मारने हेत हमला किया था। जिससे सिर में अंदरूनी चोटे थी, सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उसी दिन देर शाम को छोड़ दिया। पुलिस ने उनका उपचार भी नहीं कराया। जबकि आगरा अस्पताल में सिर में आई चोटों के बजह से ऑपरेशन कराया काफी खर्चा आया। लिहाज आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर क़ानूनी कार्यवाही की जाए। इसी प्रकार गुलाबबाड़ी निवासी शेषकुमार ने जलापूर्ति के लिये डाली गई पाइप टूटने से पानीकी बर्बादी होती है। क्षतिग्रस्त लाइन सही कराई जाए। ग्राम नगला राम ताल निवासी उषा देवी ने यहां पशुपालक गलियों में पशुओं को बांध देते हैं जिससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है। इन्हें रोका जाए। सुरेश गुप्ता ने नगर के सदर बाजार में जाम समस्या निस्तारण की मांग करते हुए शिकायत की है कि नगर के सदर बाजार में सड़कों पर अवैध अतिक्रमण कर सड़के व फुटपाथों को घेर लिया। जिस कारण राहगीरों को परेशानी होती है उन्होंने इससे पहले भी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। ग्राम फूलरई के ग्राम प्रधान ने इलाक़ाई लेखपाल पर आरोप लगाते हुए उन्हें लेखपाल को यहां से हटवाने की गुहार लगाई है।

इसी प्रकार अन्य शिकायतों को डीए व एसएसपी ने क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। कुल 17 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से किसी का निस्तारण नहीं हो सका। सभी शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लें और प्राथमिकता के आधार पर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सीएमओ गीताराम समेत एसडीएम कुमार सत्यम जीत, सीओ नागेन्द्र चौवे, तहसीलदार दिलीप कुमार व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह, एसडीओ एके सिंह आदि अफसर मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

Etawah News: शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में हुआ ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव जी एवंं सह प्रबंधक श्रीमती दिव्या यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।  ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता में बीए, बीएससी, बीएससी कृषि, बीकॉम, एम. ए., बी. एड. की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलकर सामने आई, बहुत ही मनमोहक तरीके की ड्राइंग व क्राफ्ट की गई। छात्राओं द्वारा अनेकानेक प्रकार की नई-नई डिजाइन प्रदर्शित की गई। कॉलेज कल्चरल कमेटी द्वारा सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को चयनित किया गया। कॉलेज कल्चरल कमेटी ने कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।  पोस्टर (ड्राइंग) प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- साधना बी.ए.-तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार- ईशा कुमारी बी.ए.-प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय पु...

Etawah News: एसपीएस ग्लोबल स्कूल को मिली सीनियर सेकेंडरी कॉलेज की मान्यता।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : आगामी शैक्षणिक सत्र से नगर को एक और सीनियर सेकेंडरी कॉलेज मिलेगा। इस कॉलेज को सीबीएसई बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं संचालित करने की मान्यता मिल गई है। एसपीएस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने बताया कि नगर के बच्चों को आधुनिक पद्धति से गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारे बाबा महावीर सिंह यादव और पिताजी शिवपाल सिंह यादव ने अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज की स्थापना की थी।ताकि यहां के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े।आगामी शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश इस कॉलेज में प्रारंभ हो जाएंगे।अभी तक यह स्कूल जूनियर हाईस्कूल तक ही संचालित हो रहा था।  हायर सेकेंडरी कक्षाएं प्रारंभ होने से नगर व आस पास क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें अनुशासित आधुनिक पद्धति से रोजगार परक शिक्षा के लिए यह कॉलेज एक नया माध्यम बनेगा। इस कॉलेज में शिक्षा खेलकूद एवं स्वस्थ मनोर...

Etawah News : शिवपाल सिंह पीजी कॉलेज में हुआ रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवन्तनगर : शिवपाल सिंह पी जी कॉलेज कैस्त जसवन्तनगर इटावा में धनतेरस के शुभ अवसर पर रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कला कौशल और भारतीय परंपराओं के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता का प्रारंभ कॉलेज के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू यादव जी ने द्वीप प्रज्वलन और मां लक्ष्मी की वंदना के साथ कराया। छात्राओं ने रंग-बिरंगे फूलों, रंगों और दीयों का उपयोग कर सुंदर और आकर्षक रंगोलियां बनाईं।    कॉलेज के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, सौंदर्य और विषय की प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में कला और संस्कृति के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारते हैं। इस कार्यक्रम का संच...