ब्यूरो संवाददाता
इटावा : के. के. कालेज इटावा में शाकुन्तलम कल्चरल क्लब के तत्वावधान में सांस्कृतिक सप्ताह का समापन नृत्य एवं गायन प्रतियोगिताओं के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर मंडल ,कानपुर डॉ. मुरलीधर राम रहे।
सांस्कृतिक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. मुरलीधर राम ने कहा कि अध्ययन के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां भी अति आवश्यक है। पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप आप सबके व्यक्तित्व के विकास में सहायक होते हैं। आप सभी अपने लक्ष्य के प्रति सदैव सजग रहें और अपने मां-बाप के सपनों को पूरा करें। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. महेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि नृत्य व गायन की प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे प्रतिभागियों के अंदर इस तरह की प्रतियोगितायें उत्साह एवं उमंग का संचार करती हैं। महाविद्यालय का शाकुंतलम सांस्कृतिक क्लब विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करने का प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। महाविद्यालय अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने शाकुन्तलम कल्चरल क्लब के सभी छात्रों एवं सांस्कृतिक तैयारी में लगे शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों को बधाई दी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष प्रबंध समिति श्री सत्येंद्र कुमार वर्मा ने सभी प्रतिभागी छात्राओं और स्टाफ को अच्छे आयोजन के लिए बधाई दी। इस पूर्व मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डा. मुरलीधर राम,प्राचार्य प्रो. महेंद्र सिंह एवं अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार वर्मा का वरिष्ठ शिक्षकों ने अंग वस्त्र ,प्रतीक चिन्ह भेंट एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संयुक्त रूप से प्रो. शिवराज सिंह यादव एवं प्रो. पदमा त्रिपाठी ने किया। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पांच दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में एकल गायन में प्रथम स्थान अंशुल यादव, द्वितीय स्थान आकृति पांडे, तृतीय स्थान आकाशी ने समूह नृत्य में प्रथम स्थान फरीन ग्रुप, द्वितीय स्थान जिया ग्रुप ,तृतीय स्थान अंजलि ग्रुपने एकल नृत्य में प्रथम स्थान तेजस्वी सोनी, द्वितीय स्थान सारिका चौहान, तृतीय स्थान पूनम झा ने प्राप्त किया।समूह गायन में प्रथम स्थान आकृति पांडे ग्रुप ,द्वितीय स्थान संकुल ग्रुप ,तृतीय स्थान सलोनी यादव ग्रुप ने प्राप्त किया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी में टीम सी ने प्रथम स्थान, टीम डी ने द्वितीय स्थान, टीम ए ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतीक दुबे एवं अंशुल दुबे ने संयुक्त रूप से ,द्वितीय स्थान अंजली सिंह ,तृतीय स्थान शेफाली यादव ने,सांत्वना पुरस्कार प्रांशी मिश्रा एवं अंजली कुमारी ने प्राप्त किया।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डिंपल यादव ,द्वितीय स्थान जेबा, तृतीय स्थान तनिष्का टंडन एवं सांत्वना पुरस्कार श्रेया वर्मा ने सामान्य ज्ञान में प्रथम स्थान शिवम , द्वितीय स्थान ज्योतेंद्र सिंह ,तृतीय स्थान आशीष यादव सांत्वना पुरस्कार शेर सिंह एवं गौरव बघेल को मिला। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कशिश बानो, द्वितीय स्थान प्रतीक दुबे, तृतीय स्थान डिंपल यादव श्लोक संस्कृत श्लोक वाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से सलोनी यादव एवं प्राजंलि मिश्रा ,द्वितीय स्थान आशी बाजपेई,तृतीय स्थान शिवांशी पटेल सांत्वना पुरस्कार राज तिवारी, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राजंलि सैकंड स्थान मुस्कान कुरैशी तृतीय स्थान शिवानी चौहान ने प्राप्त किया।रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डिंपल यादव द्वितीय स्थान दीपाली तृतीय स्थान प्राजंलि मिश्रा ने बाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से प्रतीक दुबे एवं सलोनी यादव , द्वितीय स्थान अंजली सिंह तृतीय स्थान अंशुल यादव ने प्राप्त किया।इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के प्रभारीगण प्रो ओमकुमारी,प्रो सुनील सिंह सेंगर,अनुपम कुमार,गिरजाशंकर गुप्ता,सुजीत कुमार एवं प्रो बिंदु सिंह,प्रो साजिया अख्तर, डा शिमला तहसीन,प्रो पदमा त्रिपाठी, डा चित्रा यादव विशेष रूप से मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment