संवाददाता रिषी पाल सिंह
बसरेहर/इटावा : चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मूंज निवासी बलवीर सिंह पुत्र स्व. सूबेदार सिंह ने डीजीपी यूपी को प्रार्थना पत्र देते हुए दबंग युवकों सहित पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की थी जिसको लेकर डीजीपी यूपी ने उक्त दबंगों सहित इटावा के पुलिस प्रशासन को लेकर जांच के आदेश दिए आपको बताते चले कि बीते कुछ दिन पहले चौबिया थाने में तैनात थानाध्यक्ष मंसूर अहमद के द्वारा गांव मूंज के कुछ अनुसूचित जाति के लोगों के साथ मारपीट कर घायल करना एवं जातिसूचक गालियों को लेकर बलवीर सिंह ने थानाध्यक्ष चौबिया मंसूर अहमद के खिलाफ इटावा कोर्ट में मुकद्दमा दर्ज कराया था जिसको लेकर वर्तमान में ऊसराहार थाना में थाना
प्रभारी के रूप तैनात मंसूर अहमद बलवीर सिंह से खफा हो गया था जिसने चौबिया थाना क्षेत्र में पल रहे कुछ समाजवादी पार्टी के दबंग लोगो के साथ मिलकर बलवीर सिंह पर दबाव बनाने लगा तथा राजीवाजी की बात करने लगा जिसको लेकर बलवीर सिंह ने मना किया तो उक्त व्यक्तियों द्वारा बलवीर सिंह को जातिसूचक गालीयाँ देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई वहीं थानाअध्यक्ष मंसूर अहमद द्वारा बलवीर सिंह के खिलाफ थाना चौबीया थाना सैफई में फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया जब बलवीर सिंह को LIU इटावा द्वारा पता चला तो बलवीर सिंह ने इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर यूपी पुलिस महानिदेशक का सहारा लेना पड़ा तथा प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि पूर्व थाना प्रभारी चौबिया मंसूर अहमद वर्तमान थाना प्रभारी ऊसराहार मुझे लगातार झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहे है व हमारी राजनीति व सामाजिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। वही प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि मेरे साथ अगर कोई दुर्घटना घटित होती है उसके जिम्मेदार उक्त दबंग लोग व पुलिस प्रशासन इटावा होगी जिसको लेकर बलवीर सिंह ने उक्त दबंग व्यक्तियों व इटावा पुलिस के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।
Comments
Post a Comment