ब्यूरो संवाददाता
इटावा : सेंटमेरी इण्टर कालेज के विशाल खेल मैदान में दो दिवसीय इटावा सहोदय टूर्नामेंट 2024-25 के दूसरे दिन शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में सुदिती ग्लोबल एकेडमी के 4 गोल के मुकाबले सेंट पीटर्स स्कूल ने 2 गोल किए,इस तरह सुदिती ग्लोबल ने मैच जीतकर फाइनल का स्थान पक्का किया।आज के दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान सेंटमेरी इंटर कालेज और संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के बीच में हुए मैच में सेंटमेरी इंटर कालेज की टीम 7-4 से मैच जीतकर फाइनल में पहुंची।
इटावा सहोदय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सेंटमेरी इंटर कालेज और सुदिती ग्लोबल एकेडमी के बीच हुआ जिसमें सेंटमेरी इंटर कालेज की टीम ने सुदिती ग्लोबल एकेडमी इटावा की टीम को 3-1 से हराकर इटावा सहोदय फुटबाल टूर्नामेंट की ट्राफी पर कब्जा किया।इस प्रकार सेंटमेरी की टीम विजेता और सुदिती ग्लोबल एकेडमी इटावा की टीम उपविजेता बनी।तीसरे और चौथे स्थान के लिए सेंट पीटर्स स्कूल और सेंट विवेकानंद के बीच खेले गए मैच में सेंट पीटर्स 1-0 से जीत कर तीसरे स्थान पर रही।
दो दिवसीय इटावा सहोदय फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन शुरू हुए मैच की शुरुआत पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल डॉ.कैलाश यादव, रॉयल ऑक्सफोर्ड स्कूल के प्रिंसिपल मनोज एम.एस., सेंटमेरी इंटर कालेज के प्रिंसिपल फादर डा.शिजू जॉर्ज,सेंट वीएन सी.सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ.आनन्द मुनि ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं देकर की।
टूर्नामेंट की विजेता टीम सेंटमेरी इंटर कालेज को विनर ट्रॉफी और सुदिती ग्लोबल एकेडमी इटावा की रनर टीम को ट्रॉफी अतिथियों ने प्रदान की। इटावा सहोदय फुटबाल टूर्नामेंट के अवसर पर डा. आनन्द मुनि प्रिंसिपल सेंट विवेकानंद सी.सेकेंडरी पब्लिक स्कूल,डा.कमल कुमार प्रिंसिपल सुदिति ग्लोबल एकेडमी,डा.कैलाश यादव प्रिंसिपल पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल,सौरभ दुबे प्रिंसिपल सेवन हिल्स स्कूल, श्री भास्कर प्रिंसिपल रेडवुड स्कूल इटावा,मनोज एम एस प्रिंसिपल रॉयल ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल उपस्थित रहे।
इटावा सहोदय से आए हुए सभी अतिथियों का सेंटमेरी के प्रिंसिपल फादर डॉ.शिजू जॉर्ज मेनेजर फादर विंसन,वाइस प्रिंसिपल फादर बीबिन ने बुके देकर स्वागत किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटमेरी परिवार का सराहनीय योगदान रहा।सहोदय इटावा फुटबाल टूर्नामेंट के इंचार्ज सेंटमेरी के सीनियर टीचर विनीत लाल और सभी फिजिकल टीचर ने अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया
Comments
Post a Comment