ब्यूरो संवाददाता
इटावा: अहिल्याबाई होल्कर समाज सेवा संस्थान एवं ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ की बैठक में बिगत दिनों महेरा फाटक स्थित जी. एल.पी. हॉस्पिटल पर अराजक तत्वों द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा की गई। बैठक में सभी वक्ताओं ने हमलावरों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। इस प्रकार से कानून को हाथ में लेकर स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों पर रासुका लगाने की मांग की।
मांग करने वालों में अहिल्याबाई होल्कर समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष नाथूराम धनगर ,महामंत्री अरविंद प्रताप सिंह धनगर , ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह धनगर, महामंत्री शशांक होलकर, प्रधानाचार्य पूरन सिंह पाल , वरिष्ठ समाजसेवी लज्जाराम बघेल , डी.बी. ए. महामंत्री देवेंद्र पाल सिंह एडवोकेट ,विनोद कुमार पाल, हेमंत धनगर, चंद्र प्रकाश धनगर, बलवीर सिंह धनगर, चंदन सिंह बघेल ,कुलदीप पाल, पुनीत पाल, माधव सिंह पाल सुरभि मेडिको, दिनेश प्रताप सिंह प्रशांत मेडिको, यशपाल सिंह पाल ,नवाब सिंह पाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment