सवाददाता आशीष कुमार
इटावा : इस्लाम पार्टी हिन्द का मुख्य उद्देश्य साम्प्रदायिक सम्मान के साथ पूरे देश के अल्पसंख्यकों विशेष कर मुस्लिम समुदाय एवं अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों के अधिकारों की सुरक्षा, शैशिक उत्थान आर्थिक प्रगति, राजनैतिक जागरूकता और सामाजिक सुधार है।
उक्त बात इस्लाम पार्टी हिन्द के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष तसलीम मंसूरी एड. उर्फ गुड्डू मंसूरी ने महेरा चुंगी स्थित पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता के दोरान कही। जिलाध्यक्ष तसलीम मंसूरी ने कहा कि नव वर्ष में जनवरी के प्रथम सप्ताह में वह कड़ाके की ठण्ड से निजात दिलाने के लिये गरीब वर्ग के लोगों को कम्बल वितरण करेंगे। उन्होने कहा कि इस्लाम पार्टी हिन्द भारत में मुस्लिम समुदाय की राजनैतिक पार्टी है। जिसमें समुदाय के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व है जिसमें इस्लाम के विभिन्न विचारधाराओं का प्रतिनिधित्व करने वाले इस्लाम विद्वान, कार्यकर्ता, लोक पद लोक हितैषी, वुद्धजीवी, शिक्षा विद, कानूनी विशेषज्ञ पार्टी में शामिल है। उन्होंने कहा इस्लाम पार्टी हिन्द लम्बे समय से वक्फ के मुद्दों पर काम कर रही है। पार्टी के मुख्य लक्ष्य अल्पसंख्यकों विशेष कर मुस्लिम समुदाय के दबे पिसे, गरीबों, मजलूमों को उनका हक दिलाना है ताकि समाज के गरीब वर्ग को इंसाफ मिल सके। तसलीम मंसूरी ने कहा नव वर्ष में गरीबों को कम्बल वितरण के अलावा आगे भी गरीबों, मजलूमों के हकों की रक्षा के किये इस्लाम पार्टी हिन्छ कटिवद्ध है। प्रेसवार्ता में कौमी तहफ्फुज कमेटी के संरक्षक खादिमा अब्बास,इंसानी भाईचारा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आमीन भाई,अब्दुल रज्जाक, महमूद खान, राजू मंसूरी, शान मोहम्मद, ताज खान, गुड्डू खान, शमीम मंसूरी, सगीर मंसूरी, नईम मंसूरी, दिलशाद मंसूरी, शमसुल मंसूरी, सभासद अफजाल आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment