संवाददाता: मनोज कुमार
सैफई (इटावा) चौधरी चरण सिंह पीजी कालेज हेंवरा में किसान दिवस के अवसर पर चौधरी चरण सिंह का जयंती समारोह इस बार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है जयंती समारोह में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केन्द्रीय रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इनके अलावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद प्रो रामगोपाल यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव विधायक शिवपाल सिंह यादव, बदायूं के सांसद आदित्य यादव मौजूद रहेंगे।
इस जयंती समारोह में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है जिसमें देश के प्रख्यात कवि शबीना अदीब, गौरी मिश्रा, हासिम फिरोजाबादी, डॉ राजीव राज, बलराम श्रीवास्तव, सतीश मधुप, योगिता चौहान, मयंक विधौलिया,काव्य पाठ करेंगे। यह जानकारी जसवंतनगर विधायक प्रतिनिधि ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर ने दी है।
Comments
Post a Comment