Etawah News : 16 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने दिया सदर विधायक सरिता भदौरिया को ज्ञापन
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के आवाहन पर जिला अध्यक्ष प्रसाद अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन के नेतृत्व में व्यापारियों की 16 सूत्रीय मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौररिया को उनके निवास पर दिया।
ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग की गई
1. शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र की तरह प्रदेश के लगभग 40 लाख पंजीकृत व्यापारियों से चुनकर सभी 6 क्षेत्रों (अवध,काशी,ब्रज,गोरक्ष,कानपुर-बुंदेलखंड, पश्चिमी उ० प्र०) से 6 विधान परिषद सदस्य चुने जाए।
2. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा 29 जून व्यापारी कल्याण दिवस घोषित किए जाने पर व्यापारी समाज आभार व्यक्त करता है इस बार 29 जून को समाज में अच्छा कार्य करने वाले व्यापारियों को सम्मानित किया जाए। उत्तर प्रदेश की तरह देश में राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किया जाए।
3. जीएसटी में व्यापारी को अनावश्यक नोटिस ना जारी किये जाएँ एवं किसी भी स्तर पर शोषण न किया जाए।
4.बाजारों में सैंपलिंग के नाम पर व्यापारी को अपमानित न किया जाए यदि किसी व्यापारी की कोई शिकायत है तो व्यापार मंडल के पदाधिकारी के साथ वहां पर जाएं।
5. व्यापार एवं उद्योग बंधु की बैठक नियमित रूप से मासिक आयोजित की जाए एवं उसकी सूचना एक सप्ताह पहले दी जाए तथा गंभीरता से सभी समस्याओं का निस्तारण हो।
6. उद्योग लगाने के लिए धारा 80 के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा व्यापारी का उत्पीड़न ना हो।
7.व्यापारियों को सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस दिए जाएं।
8.गृह एवं जलकर की वसूली के नाम पर व्यापारी का उत्पीड़न ना हो
9.. संपत्ति वैभव कर (CP टैक्स) समाप्त किया जाए।
10.. जिन टोल बैरियर की समय अवधि समाप्त हो चुकी हो उनसे वसूली बंद की जाए।
11. व्यापारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ते हुए आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जाए।
12. व्यापारी की दुकान के क्षतिग्रस्त या जलने पर उसको मुख्यमंत्री सहायता कोष से राहत दी जाए।
13. यूपीआइ(UPI) से व्यापारी द्वारा लिए गये भुगतान पर ईडी(ED)/ बैंक्स द्वारा खाते बंद ना किये जायें ।
14.. आवासीय क्षेत्रों में भी 12 से 18 मीटर चौड़ी सड़क पर बनी दुकानों/व्यावसायिक गतिविधियों को भूउपयोग कानून में परिवर्तन करते हुए अनुमति प्रदान की जाए ।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान युवा प्रदेश मंत्री पंकज कुशवाहा जिला प्रवक्ता इकरार अहमद जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा डॉक्टर हरिशंकर पटेल युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा लल्लू वारसी विकास शाक्य मोहम्मद उवैस बिजनेस शुक्ला अवधेश सिंह राठौड़ प्रवीण द्विवेदी सत्येंद्र कुशवाहा यामीन चौधरी अशोक कुशवाहा आकाश वर्मा राजा वारसी सत्यशील सोनी आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment