ब्यूरो संवाददाता
इटावा : नेशनल हाइवे 19 पर स्थित सिया देवी मेमोरियल हॉस्पिटल,इटावा में आज थायरॉयड चेकअप कैंप लगाया गया जिसमे लगभग 50 लोगों ने अपनी जांच कराई जिसमे 10 पुरुष और 40 महिलाएं शामिल थी।
आखिर क्या हैं ये थायरॉयड?
चैकअप कैंप के आयोजक एवम सीनियर कंसल्टेंट फिजिशियन डॉ रमाकांत रावत (MBBS MD) ने जानकारी देते हुए बताया कि, आज भारत में हर 10 में से एक शख़्स थायरॉइड की समस्या से जूझ रहा है पूर्व आंकड़ों के अनुसार,भारत में क़रीब 4.2 करोड़ थायरॉइड से ग्रसित हैं। क़रीब एक तिहाई लोगों को तो ये पता ही नहीं होता कि वे इस रोग से पीड़ित हैं । उन्होंने कहा कि, हमारे गले में मौजूद थायरॉयड एक विशेष ग्रंथि है, जिससे समय समय पर थायरॉयड हार्मोन निकलता रहता है जो कि, हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाता है ऐसे में जब इसके निर्माण में कोई गड़बड़ी होने लगती है, तो हमारे शरीर में कई समस्याएं भी दिखाई देने लगती है जिनमें दर्द भी शामिल है।
वरिष्ठ स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रजनी रावत ने बताया कि, थायरॉयड एक गंभीर बीमारी है जो कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा देखी जाती है यदि शरीर में थायरॉइड हार्मोन बढ़ जाए तो इसे हाइपर थायरॉइड कहते हैं और जब घट जाए तो इसे हाइपो थायरॉइड (Hypothyroidism ) कहते हैं लेकिन ये दोनों ही स्थिति खतरनाक है। उन्होंने बताया कि पुरुषों में इस रोग के प्रमुख लक्षणों में सूखी त्वचा के साथ अधिक कमजोरी और चेहरे पर सूजन के लक्षण भी दिखाई दे सकते है तो वहीं महिलाओं में चेहरे या हाथ पांव में सूजन के साथ अनियमित मासिक धर्म,चिड़चिड़ापन और कमजोरी के लक्षण देखे जाते है। लेकिन थायरॉयड की बीमारी का इलाज संभव है और इसी जनसमस्या को देखते हुए सिया देवी मेमोरियल हॉस्पिटल,इटावा द्वारा चेकअप कैम्प की यह पहल की गई है।
उन्होंने सभी आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि,थायरॉयड की बीमारी को हल्के में न लें और समय से इसकी जांच अवश्य ही कराते रहें। इसी क्रम में हर महीने की 18 तारीख को हमारे अस्पताल में यह चेक अप कैम्प आयोजित किया जा रहा है जिसमे मात्र 50 रूपये के रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ थायरॉयड की विश्वशनीय जांच की रही है। आज के चेकअप कैंप के अवसर पर हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ सहित डॉ लाल पैथ के भी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment