ब्यूरो संवाददाता
इटावा : व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मीटिंग पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में एस पी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में सी ओ सिटी रामगोपाल शर्मा, शहर कोतवाल विक्रम सिंह, यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह, फायर बिग्रेड अधिकारी व अन्य थानों के प्रभारी और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने शिवरात्रि,रमजान होली पर्व को लेकर शहर के प्रमुख बाजारों में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाने और व्यापारियों को सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस दिये जाने की माँग की।
युवा महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह ने साइबर क्राइम के पीड़ित व्यापारियों की घटनाओं का शीघ्र खुलासा किये जाने की माँग की।
जिला प्रवक्ता इक़रार अहमद ने पक्की सराय बाजार में सड़क के बीचों- बीच खड़े दोपहिया वाहनों को हटाया जाने की माँग की जिससे आने वाले गर्मी के मौसम में बाज़ार में फायर बिग्रेड का वाहन, शव वाहन, एम्बुलेंस निकलने में आसानी हो सके।
मीटिंग में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन, जिला प्रवक्ता इक़रार अहमद, जिला उपाध्यक्ष लल्लू वारसी,युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह, बकेवर नगर अध्यक्ष शीलू शर्मा, वसीम राईन, आकाश सोनी सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment