संवाददाता- रिषीपाल सिंह
चौबिया/इटावा- चौबिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम मूंज से रायपुर रोड पर एक युवक घूम रहा था, वहां खड़ी डायल 112 पुलिस को युवक संदिग्ध लगा और इसकी जानकारी चौबिया थाने को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय सिंह ने युवक की तलाशी ली जिसमें युवक के पास से एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है ।

थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान सचिन पुत्र अमृतलाल उम्र 19 बर्ष के रूप में हुई है। उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही के लिए जांच शुरू कर दी है कि युवक के पास तमंचा कहाँ से आया और कितने लोग है उसके साथ जो इस प्रकार कि गतिविधियों मे लिप्त है, वही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई युवक संदिग्ध गतिविधि करता हुआ दिखाई देता है, तो वे तुरंत 112 या नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें। जिससे तुरंत कार्यवाही करते हुए किसी अनहोनी को रोका जा सके।
Comments
Post a Comment