संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा : मथुरा रिफायनरी थाना क्षेत्र के गांव करनावल में दो दलित समाज की बेटियों की शादी में गांव के ही कुछ दबंगों ने उत्पात मचाया था जिससे उनकी शादियां टूट गईं थीं और हद तो तब हो गई जब उन यादव समाज के दबंगों ने उन बेटियों को गाड़ी से निकाल कर उनके साथ अभद्रता करते हुए उनके मुंह पर कीचड़ मल दिया था।
इस बर्बरता का विरोध करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की अपेक्षा से जब नगीना से सांसद और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद करनावल जा रहे थे तो उन दबंगों ने बिना भय के उनके काफिले पर पथराव कर दिया जिसमें कई युवक घायल हुए।
एक संवैधानिक पद पर होने के बाद जब दलित नेता के साथ दबंग इस तरह का व्यवहार कर सकते हैं तो गांव में रहने वाले दलितों की वास्तविक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
इस घटना का विरोध यूपी के सभी जिलों में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे हैं।
इटावा में भी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए माननीय राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है।
रोहित गौतम , विनय यादव , अभिषेक आजाद , हर्ष चौधरी, गौरव गौतम , सिद्धार्थ, अमर चौधरी, धर्मवीर दिवाकर ,
Comments
Post a Comment