संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर: जसवंतनगर में गुरुवार देर शाम करीब 8बजे नेशनल हाइवे पर मॉर्डन तहसील के सामने बने कट पर सड़क पर कर रहे आलू से लदे ट्रैक्टर में इटावा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार टोयोटा की कार संख्या यू पी 84 एआर 9005 की टक्कर लगने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा जिसमे कार सवार 32वर्षीय आदित्य यादव पुत्र महक सिंह निवासी करहल चौराहा मैनपुरी व आदित्य कुमार चंदेल पुत्र श्रवण कुमार चंदेल पवार हाउस चंदेल कोल्ड स्टोर मालिक मैनपुरी घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।
मौके पर पहुंच थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय, पुलिस कस्बा इंचार्ज राजकुमार, क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मिश्रा ने सिपाहियों के साथ हाइड्रा की मदद से हाइवे पर खड़ी क्षतिग्रस्त कार हटवाकर सुचारू रूप से यातायात चालू करवाया।
Comments
Post a Comment