संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंत नगर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय भूपत पुराने हाइवे पर डंपर चालक की उसी डंपर में दिनदहाड़े शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित कर हत्यारों की खोजबीन में जुट गई है।
जसवंतनगर में शनिवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सराय भूपत गांव के पास सड़क किनारे खड़े डंपर में एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान मैनपुरी जिले के करहल के सलेमपुर गांव निवासी बृजेश उर्फ मुन्ना (45) के रूप में हुई। डंपर चालक की हत्या की सूचना मिलते ही परिजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे।
मृतक के पिता शिशुपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की हत्या रंजिश के कारण की गई है। ग्रामीणों के मुताबिक, घटना के समय डेंपर से चार व्यक्ति निकले और खेतों की तरफ भाग गए। डंपर चालक करहल मैनपुरी के बृजेश उर्फ ब्रजेश की हत्या में परिजनों ने चार लोगों पर शक जताया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच में क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे और थाना प्रभारी राम सहाय सिंह समेत फोरेंसिक टीम जुटी हुई है। पुलिस संदिग्धों की तलाश में छानबीन कर गहनता से जांच में जुट गई है।
Comments
Post a Comment