संवाददाता: आशीष कुमार
जसवंतनगर: जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में कस्बा के गुरुकुल एजुकेशन एकेडमी की छात्रा कोमल का चयन हो गया है।
प्रधानाचार्य सोनम कुमारी ने बताया कि कोमल वर्तमान में गुरुकुल एजुकेशनल एकेडमी विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा है जिनका चयन अगली कक्षा नौ में जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हो गया है।
छात्रा कोमल जसवंतनगर के डुढहा मलाजनी निवासी मंगल सिंह की होनहार बेटी है जो एक मेहनती किसान पिता ने बेटी कोमल का नवोदय विद्यालय में चयन की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।
स्कूल के प्रबंधक कमलेश बाबू, अतुल पाल, स्कूल के प्रधानाचार्या सोनम कुमारी क्लास टीचर सौरभ कुमार समेत स्कूल के सभी अध्यापकों ने कोमल को फूल माला पहनाकर प्रोत्साहन किया।
Comments
Post a Comment