Skip to main content

Etawah News: तहसील सभागार में सुरक्षा एवं सुशासन नीति कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संवाददाता: मनोज कुमार

जसवंत नगर/इटावा: उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तहसील जसवंत नगर परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने उद्घाटन करते हुए भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमो एवं उपलब्धियां को गिनाया।

          सांसद रघुराज शाक्य ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकारों ने हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं प्रस्तुत कर सबका साथ सबका विकास किया है और कर रही हैं निशुल्क राशन वितरण योजना से देश में करोड़ों गरीबों के चूल्हे नियमित रूप से जल रहे हैं । माता बहनों की आंखों में चूल्हे के धुएं से जो नेत्र रोग पनपते थे वह अब नहीं होते क्योंकि उज्ज्वला योजना के चालू होने से उन्हें गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना से लाखों करोड़ों लोग जिनके पास अपने मकान नहीं थे उनके मकान बनाए गए हैं। लाखों गरीब आयुष्मान कार्ड योजना से प्रतिवर्ष निशुल्क रूप से अपना इलाज करा पा रहे हैं। योगी मॉडल का पूरे देश में डंका बज रहा है। हमारे प्रधानमंत्री ने विदेश में देश का मस्तक स्वाभिमान से ऊंचा किया है। 

      इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वैसे तो नगर में अतिक्रमण की समस्या का निदान करना नगर पालिका परिषद का कार्य है लेकिन यदि नगर पालिका जनता की बात नहीं सुन रही है तो हम अधिकारियों से वार्ता कर इसका निदान कराने का प्रयास करेंगे। पत्रकारों द्वारा नगर में बच्चों द्वारा ई रिक्शा चलाए जाने, आए दिन जाम की समस्या रहने, अधिकारियों की आवास नगर में न होने आदि के विषय में भी सवाल उठाये गये इस पर उन्होंने अधिकारियों से विचार विमर्श कर इन समस्याओं का निदान कराए जाने का आश्वासन दिया।

      कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी की ओर से सचिव नीरज यादव ने ब्लॉक क्षेत्र की प्रगति आख्या प्रस्तुत की इसके अनुसार इस  दौरान साढे 15 लाख मानव दिवस सृजित किए गए, 1191 प्रधानमंत्री आवास एवं 215 मुख्यमंत्री आवास चयनित किए गए, राशन की आठ दुकानों का निर्माण किया गया । सात नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए गए। एन आर एल एम के तहत 1325 महिला स्वयं सहायता समूह गठित किए गए 61 महिला मेठ बनाई गई, महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा दो राशन की दुकान है संचालित की जा रही है, 13 500 लाभान्वित दीदी तथा 112 लखपति दीदी बनाई गई। 198 आंगन  बाड़ी केंद्र चलाएं जा रहे हैं। बड़ी संख्या में शौचालय एवं आर आर सी केंद्र बनाए गए हैं। 39000 लोगों को किसान सम्मन निधि से लाभान्वित कराया जा रहा है तथा चार व्यक्तियों को ट्रैक्टर योजना से लाभान्वित कराया गया है।

       तहसील जसवंत नगर की ओर से नायब तहसीलदार श्रीमती नेहा सचान ने प्रगति आख्या प्रस्तुत की। इसके अनुसार मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना से तहसील क्षेत्र में 226 लोगों को लाभान्वित करते हुए उन्हें 11 करोड़ 30 लाख रुपए वितरित किया गया इसी प्रकार देवी आपदा के कारण 489 पीड़ितों को  लाभान्वित करते हुए कल 1 करोड़ 47 लाख 19 हजार 420 रुपए वितरित किए गए। 5679 कुल अविवादित विरासत दर्ज की गई। इसी प्रकार तहसीलदार / नायब तहसीलदार न्यायालय से 19295 मुकदमों का निस्तारण किया गया। स्वामित्व योजना के तहत 24545 व्यक्तियों को घरौनी वितरण किया गया।

      इससे पूर्व तहसील परिसर में विभिन्न विभागों की ओर से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के स्टाल लगाए गए थे मुख्य अतिथि रघुराज सिंह शाक्य एवं विशिष्ट अतिथि अजय यादव रेऊंजा ले इनका अवलोकन किया तथा अधिकारियों से कुछ योजनाओं के संबंध में प्रगति भी पूछी। इस दौरान उपस्थित नेताओं में मंडल अध्यक्ष अजय बिंदु यादव, विवेक शाक्य, प्रधान राजकमल यादव,  प्रेम बाबू राजपूत, श्रेयस मिश्रा, सुरेश गुप्ता, सुग्रीव धाकरे आदि उपस्थित रहे। इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रमों का सफल संचालन प्रधानाध्यापिका कुसुम शर्मा के द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

Etawah News: शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में हुआ ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव जी एवंं सह प्रबंधक श्रीमती दिव्या यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।  ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता में बीए, बीएससी, बीएससी कृषि, बीकॉम, एम. ए., बी. एड. की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलकर सामने आई, बहुत ही मनमोहक तरीके की ड्राइंग व क्राफ्ट की गई। छात्राओं द्वारा अनेकानेक प्रकार की नई-नई डिजाइन प्रदर्शित की गई। कॉलेज कल्चरल कमेटी द्वारा सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को चयनित किया गया। कॉलेज कल्चरल कमेटी ने कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।  पोस्टर (ड्राइंग) प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- साधना बी.ए.-तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार- ईशा कुमारी बी.ए.-प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय पु...

Etawah News: एसपीएस ग्लोबल स्कूल को मिली सीनियर सेकेंडरी कॉलेज की मान्यता।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : आगामी शैक्षणिक सत्र से नगर को एक और सीनियर सेकेंडरी कॉलेज मिलेगा। इस कॉलेज को सीबीएसई बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं संचालित करने की मान्यता मिल गई है। एसपीएस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने बताया कि नगर के बच्चों को आधुनिक पद्धति से गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारे बाबा महावीर सिंह यादव और पिताजी शिवपाल सिंह यादव ने अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज की स्थापना की थी।ताकि यहां के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े।आगामी शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश इस कॉलेज में प्रारंभ हो जाएंगे।अभी तक यह स्कूल जूनियर हाईस्कूल तक ही संचालित हो रहा था।  हायर सेकेंडरी कक्षाएं प्रारंभ होने से नगर व आस पास क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें अनुशासित आधुनिक पद्धति से रोजगार परक शिक्षा के लिए यह कॉलेज एक नया माध्यम बनेगा। इस कॉलेज में शिक्षा खेलकूद एवं स्वस्थ मनोर...

Etawah News : शिवपाल सिंह पीजी कॉलेज में हुआ रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवन्तनगर : शिवपाल सिंह पी जी कॉलेज कैस्त जसवन्तनगर इटावा में धनतेरस के शुभ अवसर पर रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कला कौशल और भारतीय परंपराओं के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता का प्रारंभ कॉलेज के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू यादव जी ने द्वीप प्रज्वलन और मां लक्ष्मी की वंदना के साथ कराया। छात्राओं ने रंग-बिरंगे फूलों, रंगों और दीयों का उपयोग कर सुंदर और आकर्षक रंगोलियां बनाईं।    कॉलेज के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, सौंदर्य और विषय की प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में कला और संस्कृति के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारते हैं। इस कार्यक्रम का संच...