संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंत नगर/इटावा: उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तहसील जसवंत नगर परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने उद्घाटन करते हुए भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमो एवं उपलब्धियां को गिनाया।
सांसद रघुराज शाक्य ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकारों ने हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं प्रस्तुत कर सबका साथ सबका विकास किया है और कर रही हैं निशुल्क राशन वितरण योजना से देश में करोड़ों गरीबों के चूल्हे नियमित रूप से जल रहे हैं । माता बहनों की आंखों में चूल्हे के धुएं से जो नेत्र रोग पनपते थे वह अब नहीं होते क्योंकि उज्ज्वला योजना के चालू होने से उन्हें गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना से लाखों करोड़ों लोग जिनके पास अपने मकान नहीं थे उनके मकान बनाए गए हैं। लाखों गरीब आयुष्मान कार्ड योजना से प्रतिवर्ष निशुल्क रूप से अपना इलाज करा पा रहे हैं। योगी मॉडल का पूरे देश में डंका बज रहा है। हमारे प्रधानमंत्री ने विदेश में देश का मस्तक स्वाभिमान से ऊंचा किया है।
इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वैसे तो नगर में अतिक्रमण की समस्या का निदान करना नगर पालिका परिषद का कार्य है लेकिन यदि नगर पालिका जनता की बात नहीं सुन रही है तो हम अधिकारियों से वार्ता कर इसका निदान कराने का प्रयास करेंगे। पत्रकारों द्वारा नगर में बच्चों द्वारा ई रिक्शा चलाए जाने, आए दिन जाम की समस्या रहने, अधिकारियों की आवास नगर में न होने आदि के विषय में भी सवाल उठाये गये इस पर उन्होंने अधिकारियों से विचार विमर्श कर इन समस्याओं का निदान कराए जाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी की ओर से सचिव नीरज यादव ने ब्लॉक क्षेत्र की प्रगति आख्या प्रस्तुत की इसके अनुसार इस दौरान साढे 15 लाख मानव दिवस सृजित किए गए, 1191 प्रधानमंत्री आवास एवं 215 मुख्यमंत्री आवास चयनित किए गए, राशन की आठ दुकानों का निर्माण किया गया । सात नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए गए। एन आर एल एम के तहत 1325 महिला स्वयं सहायता समूह गठित किए गए 61 महिला मेठ बनाई गई, महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा दो राशन की दुकान है संचालित की जा रही है, 13 500 लाभान्वित दीदी तथा 112 लखपति दीदी बनाई गई। 198 आंगन बाड़ी केंद्र चलाएं जा रहे हैं। बड़ी संख्या में शौचालय एवं आर आर सी केंद्र बनाए गए हैं। 39000 लोगों को किसान सम्मन निधि से लाभान्वित कराया जा रहा है तथा चार व्यक्तियों को ट्रैक्टर योजना से लाभान्वित कराया गया है।
तहसील जसवंत नगर की ओर से नायब तहसीलदार श्रीमती नेहा सचान ने प्रगति आख्या प्रस्तुत की। इसके अनुसार मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना से तहसील क्षेत्र में 226 लोगों को लाभान्वित करते हुए उन्हें 11 करोड़ 30 लाख रुपए वितरित किया गया इसी प्रकार देवी आपदा के कारण 489 पीड़ितों को लाभान्वित करते हुए कल 1 करोड़ 47 लाख 19 हजार 420 रुपए वितरित किए गए। 5679 कुल अविवादित विरासत दर्ज की गई। इसी प्रकार तहसीलदार / नायब तहसीलदार न्यायालय से 19295 मुकदमों का निस्तारण किया गया। स्वामित्व योजना के तहत 24545 व्यक्तियों को घरौनी वितरण किया गया।
इससे पूर्व तहसील परिसर में विभिन्न विभागों की ओर से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के स्टाल लगाए गए थे मुख्य अतिथि रघुराज सिंह शाक्य एवं विशिष्ट अतिथि अजय यादव रेऊंजा ले इनका अवलोकन किया तथा अधिकारियों से कुछ योजनाओं के संबंध में प्रगति भी पूछी। इस दौरान उपस्थित नेताओं में मंडल अध्यक्ष अजय बिंदु यादव, विवेक शाक्य, प्रधान राजकमल यादव, प्रेम बाबू राजपूत, श्रेयस मिश्रा, सुरेश गुप्ता, सुग्रीव धाकरे आदि उपस्थित रहे। इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रमों का सफल संचालन प्रधानाध्यापिका कुसुम शर्मा के द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment