संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर: नेशनल हाइवे पर मलाजनी के पास दो बाइक आपस में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया तथा एक की गंभीर हालत में सैफई पीजीआई रेफर किया गया।
घटना का विवरण थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर मलाजनी के पास दो बाइक सवार मोटरसाइकिल आपस में आमने सामने से टकरा गई जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर डायल 112की टीम घटना स्थल पर पहुंच गए घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामसहाय सिंह दारोगा ललित चतुर्वेदी पहुंच गए और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 108एम्बुलेंस की सहायता से उपचार हेतु भर्ती किया गया।
जानकारी के मुताबिक विद्युत विभाग संविदा कर्मी दीपक शाक्य पुत्र अशोक जसवन्तनगर कस्बा निवासी मोहल्ला सिद्धार्थ पुरी बिजली का भुगतान जमा करके अपनी बाइक एफ जेड यू पी 75पी 9049 से घर वापस आ रहा था कि तभी जसवंतनगर की ओर से इटावा की तरफ जा रहे नगला बाने भरथना निवासी 40वर्ष दिनेश पुत्र अनुरुद्ध सिंह अपनी हीरो होंडा पेशन की यू पी 75एच 1175 मोटर साइकिल से जा रहे थे समाने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई जिसमें दिनेश बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सैफई पीजीआई के लिए उपचार हेतु रेफर कर दिया गया।
Comments
Post a Comment