Etawah News : 1008 फुट लंबी ध्वजा के साथ आएगी नेमि गिरनार पदयात्रा, रविवार को होगा शहर में मंगल प्रवेश
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : जैन धर्म के 22 वें तीर्थकर नेमिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर दिल्ली से गिरनार तीर्थ क्षेत्र के लिये 101 दिवसीय 1500 किमी.दूरी तय कर 2 जुलाई को निर्वाण लाडू चढ़ाने के लिये नेमि गिरनार पदयात्रा रविवार 20 अप्रैल को शहर में प्रवेश करेगी।
विश्व जैन संग़ठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन के नेतृव में निकल रही धर्म पद यात्रा रविवार को प्रात: 7 बजे सेंट मेरी इण्टर कॉलेज से मंगल प्रवेश करती हुई बलराम सिंह चौराहा, चौगुरजी, नौरंगाबाद चौराहा, तिकोनिया, राजागंज, बलदेव चौराहा होती हुई लालपुरा जैन धर्मशाला पहुँचेगी। यात्रा में 1008 फुट लंबा तिरंगा एवं जैन धर्म का पचरंगा ध्वज के साथ ही भगवान नेमिनाथ की प्रतिमा होगी। विश्व जैन संग़ठन सहित सकल जैन समाज ने तैयारियों को अंतिम रूप देते हुये निमन्त्रण पत्र एवं पोस्टर का विमोचन करते हुये सभी साधर्मियो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है। वैठक में विश्व जैन संग़ठन के जिलाध्यक्ष आकाशदीप जैन, महामंत्री राजीव जैन रपरिया, कोषाध्यक्ष मनोज जैन(निवेश गुरु), मीडिया प्रभारी नितिन जैन, गौरव कांत जैन, विशाल जैन, विकास जैन, अर्पित जैन, रजत जैन, राजू जैन, सुनील जैन, शेखर जैन, वैभव जैन, रितेश जैन, शुभम जैन, कल्लू जैन, नीरज जैन, पिंटू जैन, उदित जैन, दिलीप जैन आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment