Etawah News : महात्मा ज्योतिबा फूले जी और माता सावित्री बाई फुले जी के जीवन संघर्षों पर आधारित फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा लगाई रोक हटाने को दिया ज्ञापन
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : महात्मा ज्योतिबा फूले जी और माता सावित्री बाई फुले जी के महान जीवन और संघर्षों पर आधारित एक महत्वपूर्ण फिल्म पर केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाई गई है, इस फिल्म को रिलीज किए जाने की माँग को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश आह्वान पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव शाक्य ने कहा कि हमारे देश के महान समाज सुधारकों की विचारधारा को दबाने का प्रयास किया जा रहा है महात्मा फुले और माता सावित्रीबाई फुले ने सदियों से चली आ रही सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया और शिक्षा,नारी सशक्तिकरण तथा समतामूलक समाज की स्थापना के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया उनके जीवन यात्रा को जनमानस तक पहुंचाना आज के समय की आवश्यकता है ताकि देश की युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा दे सकें।
जिला महासचिव इकरार अहमद ने राष्ट्रपति महोदय को भेजे ज्ञापन में मांग की सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म पर लगाई गई रोक को तुरंत हटाने का निर्देश दिए जाएं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और इतिहास के सही चित्रण को सुनिश्चित किया जाए। ऐसे महापुरुषों के विचारों को जन-जन तक पहुंचने में सरकार सकारात्मक भूमिका निभाये। ज्ञापन के समय जिलाध्यक्ष संजीव शाक्य, महासचिव इक़रार अहमद, उपाध्यक्ष अंकुर कुमार, मनोज यादव, रामदत्त, दिनेश कुमार, स्वतंत्र यादव शिवम कश्यप आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment