ब्यूरो संवाददाता
इटावा: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने हीट वेव और मौसम विभाग के एलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन से विद्यार्थी एवं अभिभावकों की चिंता को ध्यान में रखते हुए समय परिवर्तन किए जाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय से इस विषय पर चर्चा कर अवगत कराया कि जनपद में हीट वेव शुरू हो चुकी है। विद्यार्थियों का दोपहर में वापस घर जाने के समय उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना को देखते हुए अभिभावक उन्हें विद्यालय नहीं भेज पा रहे है।
इस सम्बन्ध में पिछले दिनों जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के अनुक्रम में माध्यमिक विद्यालय में जूनियर कक्षाएं प्रातः 07 बजे से 12 बजे तक संचालित किए जाने पर आपके भी निर्देश हुए है।
उच्च कक्षाओं के बच्चे भी मासूम और अबोध हैं उनके स्वास्थ्य को लेकर भी अभिभावक अत्यधिक चिंतित हैं।
आप भलीभांति अवगत है माध्यमिक विद्यालय में जूनियर कक्षाओं के लिए के लिए कोई अतिरिक्त शिक्षक नहीं है, जो शिक्षक जूनियर में अध्यापन करते है वही ऊपर की कक्षाओं में भी अध्यापन कार्य कराते है।
इन दिनों माध्यमिक विद्यालयों में 7:00 बजे से पूर्व शिक्षकों, कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है और उनका अवकाश 1:30 बजे किया जा रहा है।
ऐसी असहज स्थिति में जिला प्रशासन से संगठन का सविनय अनुरोध है कि कृपया विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की हीट वेव के चलते स्वास्थ्य की चिंता को सहानुभूतिपूर्वक ध्यान में रखते हुए जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों की उच्च कक्षाओं में भी प्रातः 7:00 बजे से 12:00 बजे तक ही संचालित किए जाने के छात्र एवं जनहित में निर्देश प्रदान करने का कष्ट करे।
Comments
Post a Comment