Skip to main content

Etawah News : तुलसी का दायित्वग्रहण संपन्नडॉ कैलाश यादव अध्यक्ष, ध्रुव कुमार गुप्ता सचिव एवं मौसमी पाल बनी कोषाध्यक्ष।

ब्यूरो संवाददाता

इटावा :  भारत विकास परिषद इटावा तुलसी  का दायित्व ग्रहण समारोह  कृष्णापुरम स्थित पानकुवर इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार की शाम को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि  विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक सेवा, विशिष्ट अतिथि इन्द्र नारायण पाण्डे अध्यक्ष पांचाल प्रान्त, आलोक रायजादा प्रांतीय महासचिव व शपथ अधिकारी, स्नेहलता उमराव प्रांतीय संयोजक महिला सहभागिता एवं परिषद के वरिष्ठ सदस्य अच्युत कृष्ण मिश्र, एवं शाखा के अध्यक्ष डॉ कैलाश चन्द्र यादव सहित अन्य दायित्वधारियों ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन कर किया। दीप प्रज्वलन के समय वाणी वन्दना एवं राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम का गायन संगीत शिक्षिका करुणा बंसल ने परिषद की परम्परानुरूप अपने सुरीले कंठ से गाया तत्पश्चात सभी ने अपना व्यक्तिगत परिचय दिया।

तुलसी के सदस्य प्रधानाचार्य राजेश सिंह, डॉ अनुराग श्रीवास्तव एवं मोहिनी मिश्रा के द्वारा मंचासीन मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का रोली अक्षत से तिलक व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया। पुष्प रूपी शब्दों से स्वागत संयोजिका रश्मि यादव द्वारा किया गया। साथ ही परिषद का सूक्ष्म परिचय वरिष्ठ संस्थापक सदस्य अच्युत कृष्ण मिश्र द्वारा दिया गया। तुलसी शाखा के नवीन  दायित्वधारियों मे डॉ कैलाश यादव को अध्यक्ष, डॉ ध्रुव कुमार गुप्ता को सचिव, मौसमी पाल को कोषाध्यक्ष, संगीता को महिला सहभागिता एवं अंजू चौधरी को संगठन सचिव के दायित्व  की शपथ आलोक रायजादा शपथ अधिकारी द्वारा दिलाई गई। इस अवसर पर उन्होंने नये सदस्य के रूप में सुनीता पाल को भी शपथ ग्रहण कराई l

इस कार्यक्रम के अवसर पर नन्ही बालिका ध्वनि बंसल ने राष्ट्र भक्ति गीत "जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा,  वह भारत देश है मेरा"  को अपने मधुर सुर में गाकर सभी को मोहित किया और खूब तालिया बटोरी व पुरस्कार भी प्राप्त किया।

 मुख्य अतिथि विवेक कुलश्रेष्ठ ने शाखा के नवीन दायित्वधारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि राष्ट्र भावना से प्रेरित समाजसेवा के कार्य कर परिषद ने नई पीढ़ी को दिशा दिखाने का प्रशंसनीय कार्य किया है। आप दायित्व धारियों को सभी के साथ मिलकर इसे गगन की ऊंचाइयों तक लेकर जाना हैं।  

विशिष्ट अतिथि इन्द्र नारायण पाण्डे  ने इस अवसर पर परिषद द्वारा संचालित किये जाने वाले विभिन्न प्रकल्पों के संबंध में उपस्थिति लोगों को विस्तार से अवगत कराते हुए आवाहन किया कि हमें पूर्व की भाँति पूरी ऊर्जा व उत्साह के साथ कार्य करके इस प्रान्त को श्रेष्ठ प्रान्त बनाने को जुटना होगा। समापन पर सभी अतिथियों का आभार डॉ कैलाश चन्द्र यादव  ने व्यक्त करते हुए यह आश्वासन दिया कि उनकी टीम पूरी ऊर्जा एवं क्षमता के साथ समाज सेवा के कार्यों को सभी के साथ मिलकर सफलतापूर्वक आयोजित करने का प्रयास करेगी। 

कार्यक्रम का सफल संचालन नीलिमा चौधरी पूर्व प्रांतीय महिला संयोजिका ने किया।  इस आयोजन को सफल बनाने में अर्चना चौबे, अनीता सिंह, शशि दीक्षित, डॉ गीता श्रीवास्तव, पूरन सिंह पाल, पंकज कुमार सिंह चौहान सहित अन्य सभी तुलसी सदस्यों एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

Etawah News: शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में हुआ ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव जी एवंं सह प्रबंधक श्रीमती दिव्या यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।  ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता में बीए, बीएससी, बीएससी कृषि, बीकॉम, एम. ए., बी. एड. की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलकर सामने आई, बहुत ही मनमोहक तरीके की ड्राइंग व क्राफ्ट की गई। छात्राओं द्वारा अनेकानेक प्रकार की नई-नई डिजाइन प्रदर्शित की गई। कॉलेज कल्चरल कमेटी द्वारा सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को चयनित किया गया। कॉलेज कल्चरल कमेटी ने कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।  पोस्टर (ड्राइंग) प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- साधना बी.ए.-तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार- ईशा कुमारी बी.ए.-प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय पु...

Etawah News: एसपीएस ग्लोबल स्कूल को मिली सीनियर सेकेंडरी कॉलेज की मान्यता।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : आगामी शैक्षणिक सत्र से नगर को एक और सीनियर सेकेंडरी कॉलेज मिलेगा। इस कॉलेज को सीबीएसई बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं संचालित करने की मान्यता मिल गई है। एसपीएस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने बताया कि नगर के बच्चों को आधुनिक पद्धति से गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारे बाबा महावीर सिंह यादव और पिताजी शिवपाल सिंह यादव ने अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज की स्थापना की थी।ताकि यहां के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े।आगामी शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश इस कॉलेज में प्रारंभ हो जाएंगे।अभी तक यह स्कूल जूनियर हाईस्कूल तक ही संचालित हो रहा था।  हायर सेकेंडरी कक्षाएं प्रारंभ होने से नगर व आस पास क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें अनुशासित आधुनिक पद्धति से रोजगार परक शिक्षा के लिए यह कॉलेज एक नया माध्यम बनेगा। इस कॉलेज में शिक्षा खेलकूद एवं स्वस्थ मनोर...

Etawah News : शिवपाल सिंह पीजी कॉलेज में हुआ रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवन्तनगर : शिवपाल सिंह पी जी कॉलेज कैस्त जसवन्तनगर इटावा में धनतेरस के शुभ अवसर पर रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कला कौशल और भारतीय परंपराओं के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता का प्रारंभ कॉलेज के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू यादव जी ने द्वीप प्रज्वलन और मां लक्ष्मी की वंदना के साथ कराया। छात्राओं ने रंग-बिरंगे फूलों, रंगों और दीयों का उपयोग कर सुंदर और आकर्षक रंगोलियां बनाईं।    कॉलेज के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, सौंदर्य और विषय की प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में कला और संस्कृति के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारते हैं। इस कार्यक्रम का संच...