ब्यूरो संवाददाता
इटावा : नवरात्रि के नवमी के दिन प्राचीन श्री पंचायती मंदिर पंसारी टोला मे प्रातःकाल देवी मां पदमावती माता की मूर्ति का हरे नरियल से अभिषेक किया गया पदमावती माता भव्य श्रृंगार किया गया पदमावती के चरणों मे भक्तों द्वारा गुलाब फूल व माला चढाई गई मिठाई व फल के साथ पूजन के साथ गोदभराई की गई जिसमें पांच फल मेवा मिठाई हरा नरियल हरी चूडियां पान नीबू के साथ श्रीमती अनीता जैन विनीता जैन चांदनी जैन आदि महिलाओं की गोद भराई संपन्न हुई इसके उपरांत दीपकों से महाआरती भक्ति के साथ की गई।
भक्त ने बताया जाता है कि तपस्वी सम्राट आचार्य श्री 108 सन्मति सागर महाराज जी के आशीर्वाद से पदमावती माता की मूर्ति विराजमान की गई जो सच्चे मन से माता के दरबार मे आता और मां के चरणों मे हरा नरियल भेट करता है उसकी मनोकामनाएं पूरी होती है जिसमे नशिया जी लालपुरा सरायशेख आदि मंदिरों मे श्रृगांर किया गया।
Comments
Post a Comment