Etawah News: शिक्षकों के सम्मान एवं सेवा सुरक्षा से हरगिज कोई समझौता नहीं : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इटावा की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता में उनके आवास पर शाम को आहूत हुईं। बैठक में ज्ञान चन्द्र जैन वैद्य इण्टर कालेज इकदिल के शिक्षकों की पीड़ा को बिन्दुवार सुना गया।
प्रांतीय संयोजक संरक्षण समिति श्रीनारायण द्विवेदी ने बताया कि पिछले माह इस विद्यालय के आयोग से चयनित सभी बारह शिक्षकों की अवैधानिक रूप से सात दिवसीय अनुपस्थिति मानकर विभाग की मिलीभगत से वेतन कटौती गई है जबकि शिक्षक नियमित रूप से समय पर विद्यालय जाते रहे और अपनी उपस्थिति भी प्रतिदिन शिक्षा विभाग को भेजते रहे। उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय में व्यापक अनियमितताएं विद्यमान है। यहां एक ही परिसर में दो- दो प्रधानाचार्य कार्य कर रहे है जो अव्यवस्था का मुख्य कारण है इसमें एकरूपता स्थापित करते हुए एक ही प्रधानाचार्य को मान्यता दी जाए।
शासन द्वारा निर्धारित शुल्क तालिका शीघ्र ही जारी की जाए। शिक्षकों के सभी अवशेष देयको का शीघ्र भुगतान हो। विद्यालयों में एकरूपता स्थापित करते हुए एक ही प्रधानाचार्य बनाया जाए। प्रांतीय सम्मेलन 15, 16 एवं 17 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक प्रतिभाग करें।
प्रांतीय मंत्री अरुण कुमार दुबे ने कहा कि यहां ना सिर्फ शिक्षक ही बल्कि विद्यार्थी व अभिभावक भी अव्यवस्था से आए दिन परेशान हो रहे है। मनमानी धन उगाही से तंग आकर अभिभावक अनेकों बार शिकायत कर चुके है जिसकी विभाग जांच भी करा चुका है। विद्यालय प्रशासन विद्युत व पेयजल जैसी मूलभूत जरूरतों पर ध्यान ना देकर सिर्फ विद्यालय से जुड़े सभी अवयवों का निरन्तर शोषण करने पर आमादा हैं जिसकी संघ घोर निन्दा करता है एवं प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग करता हैं।
जिला मंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यद्यपि शिक्षा विभाग ने समस्त प्रकरण की जांच कराकर जब यह पाया कि शिक्षकगण निर्दोष है तो उसने उचित निर्णय लेने का साहस जुटाया, अब विद्यालय प्रशासन उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाले अंदाज में विभागीय कर्मचारियों को ही धमकी देने लग गया। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि विभाग शीघ्र ही शिक्षकों को उनका सभी प्रकार का देय बोनस, एरियर्स एवं अवशेष वेतन आदि का भुगतान दिलाए।
जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान ने शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी हिम्मत रखिए किसी भी शिक्षक के मान सम्मान व हितों पर संघ कुठाराघात किसी को भी नहीं करने देगा भले ही वह कितना ही ताकतवर क्यों ना हो। आप अपनी आस्था संघ के प्रति बनाए रखिए क्योंकि यदि आप बटोगे तो कटोगे।
प्रशासन हस्तक्षेप कर विद्यालय की व्यवस्थाए शीघ्र ठीक कराए साथ ही सभी विद्यालयों के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का आदेश अविलंब उपलब्ध कराया जाए ताकि जनपद का कोई भी शिक्षक जानकारी के अभाव में अवैध शुल्क वसूली हेतु दोषी ना ठहराया जा सके और सभी विद्यालयों में प्रवेश एवं पठन पाठन का कार्य शासन की मंशानुरूप चल सके।
जिलाध्यक्ष ने जनपद के सभी साथियों को बताया कि इस वर्ष का वार्षिक शिक्षक सम्मेलन 15, 16 एवं 17 अप्रैल को संजय कम्युनिटी हॉल बरेली में होगा, जिसमें प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को शासन द्वारा अवकाश अनुमन्य किया जा चुका है। इसमें अधिक से अधिक साथी जनपद से प्रतिभाग अवश्य ही करें।
इस बैठक के समय रामनरेश सिंह, वीरेन्द्र तिवारी, ब्रजेश कुमार, लालजी, दिनेश कुमार, नन्द कुमार, राजीव पाल, सुधीन्द्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, सोमेश शर्मा, अंजलि यादव एवं वन्दना द्विवेदी सहित अन्य लगभग दो दर्जन से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment