संवाददाता आशीष कुमार
इटावा : गल्ला कमेटी जसवंत नगर द्वारा मंडी सचिव जसवंत नगर के माध्यम से मंडी के सभापति उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सोपा गया इस ज्ञापन में मंडी पर कर के बाहर फडियाहौ के माध्यम थोक मात्रा में कृषि उपज का क्रय विक्रय किया जा रहा है जबकि मंडी अधिनियम के अनुसार कृषि उपज का थोक विक्रय मंडी परिसर के अंदर ही कराना सुनिश्चित है परन्तु मंडी के बाहर बैठे व्यापारी पहले फुटकर लाइसेंस था अब उनका व्यापार थोक विक्रेता का हो गया है जिससे मंडी को राजस्व की भी हानि होती है
इस ज्ञापन में व्यापार मंडल गल्ला कमेटी के अध्यक्ष आलोक गुप्ता,नगर अध्यक्ष सुभाष गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष बटेश्वरी दयाल प्रजापति,युवा नगर अध्यक्ष विपिन यादव,महासचिव कोमल सिंह यादव, कोषाध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश शर्मा,संरक्षक विजय सिंह यादव,प्रमेश पुरवार,पंकज पुरवार,नवीन गुप्ता,पप्पू गुप्ता,सुधीर गुप्ता,पवन गुप्ता,हेमंत गुप्ता,योगेश यादव,सुभाषयादव एवं समस्त व्यापारियों ने सयुक्त रूप से ज्ञापन दिया
Comments
Post a Comment