ब्यूरो संवाददाता
इटावा: थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अंतर्गत पिलुआ महावीर के पास विजयपुरा के निकट भोगीपुर गांव के पास खेत में कोई जंगली जानवर घुस आया जिसे देखकर ग्रामीण इकठ्ठे हो गए।
गांव वालों ने खेत में खतरनाक तेंदुआ के दिखाई देने की सूचना वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आशीष त्रिपाठी को उनके हेल्पलाइन नम्बर 7017204213 पर दी, जिसके बाद लगातार ग्रामीणों के संपर्क में रहने के बाद एक ग्रामीण ने खेत से बाहर निकलकर भागते हुए जंगली जानवर का एक वीडियो भी भेजा जिसमे एक लकड़बग्गा (Hyena) खेतों से निकलकर भागता दिखाई दिया जिसे ग्रामीणों ने दूर से तेंदुआ समझ लिया था विडियो में ध्यान से देखने पर उस जंगली जानवर की पुष्टि हायना लकड़बग्गा के रूप में हुई ।
मैंने फोन पर ही सभी ग्रामीणों को समझाया कि इस जानवर से ज्यादा डरने की आवश्यकता नहीं है खतरनाक है लेकिन तेंदुआ नही है यह लकड़बग्गा ही है जो शायद पानी या भोजन की तलाश में कहीं से भटक कर खेत में आ गया है लेकिन फिर भी आप लोग हिशियार रहिएगा साथ ही वन विभाग इटावा बढ़पुरा रेंज के क्षेत्राधिकारी को भी गांव में घुसे जानवर की सूचना दे दी गई ।
Comments
Post a Comment