Skip to main content

Etawah News: सीबीएसई पूर्वी ज़ोनल जूडो चैम्पियनशिप 2025 का भव्य समापन

ब्यूरो संवाददाता 

इटावा : पूर्वी भारत की खेल प्रतिभाओं को भव्य मंच प्रदान करते हुए सीबीएसई पूर्वी ज़ोनल जूडो चैम्पियनशिप 2025 का भव्य समापन समारोह एमनीव विजन स्कूल, इटावा के भव्य सभागार में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। 

पाँच दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों ने अनुशासन, समर्पण और संघर्ष की भावना का अद्वितीय परिचय दिया, जिसने दर्शकों और खेल प्रेमियों के मन में जूडो के प्रति नया उत्साह पैदा किया।

समारोह के मुख्य अतिथि विक्रम सिंह राघव (पीसीएस), उप जिलाधिकारी सदर, इटावा ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में कहा कि, खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि जीवन के मूल्य अनुशासन, धैर्य और आत्मविश्वास का निर्माण करता है। उन्होंने कहा कि युवाओं की यह ऊर्जा और समर्पण देश के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी भी है। 

गेस्ट ऑफ ऑनर रहे सुंदर सिंह, रीजनल मैनेजर, बैंक ऑफ बड़ौदा, आगरा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हिमांशु पिल्लई, चीफ मैनेजर, बैंक ऑफ बड़ौदा, इटावा,अमित मिश्रा (सीनियर एडवाइज़र, एमनीव विजन स्कूल), सीबीएसई के अधिकारीगण अभिषेक (पर्यवेक्षक), आकिब जावेद खान (आईटी डेलीगेट), राहुल राणा (इवेंट मैनेजर), दिनेश कुमार (मुख्य अधिकारी), हिमांशु यादव (इवेंट कोऑर्डिनेटर), और रेफरी पैनल जिसमें अजय कुशवाह, आकाश यादव,श्रीयांश यादव, विक्रम सैनी,पुष्कर ग्वाला, श्रीमती ईशा ढंगर और आयुष ठाकुर शामिल थे ।

चेयरमैन डॉ. कैलाश चंद्र यादव पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल, इटावा; डॉ. आनंद मुनी (डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल,संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल तथा सिटी कोऑर्डिनेटर इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद) के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखजन भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य मनोज एम.एस डिवाइन लाइट पब्लिक इंटर कॉलेज, इटावा प्रधानाचार्य वेद पाठी,अरिस्टॉटल वर्ल्ड स्कूल, इटावा डॉ. प्रमोद, प्रधानाचार्य, ज्ञान स्थली एकेडमी, इटावा; तथा अभिषेक सक्सेना, प्रधानाचार्य, पुलिस मॉडर्न स्कूल, इटावा मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में एमजीएम बोकारो ने सर्वाधिक 16 स्वर्ण, 14 रजत और 20 कांस्य पदकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर जीजीएस पब्लिक स्कूल, सेक्टर-5B (12 स्वर्ण, 5 रजत, 3 कांस्य), और तीसरे स्थान पर आर्मी पब्लिक स्कूल, कुनरघाट (8 स्वर्ण, 6 रजत, 9 कांस्य) रहा। 

एमनीव विजन स्कूल के चेयरमैन अतिवीर सिंह यादव ने प्रतियोगिता को विद्यालय के लिए गौरव का विषय बताया और खिलाड़ियों के समर्पण की सराहना की। वाइस चेयरमैन डॉ. विकास यादव ने खेलों को संतुलित जीवन की कुंजी बताया और विद्यालय द्वारा खेलों को बराबरी से महत्व दिए जाने पर बल दिया। प्रिंसिपल पंकज शर्मा ने छात्रों के अनुशासन, मेहनत और खेल भावना की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे विद्यालय की सफलता से जोड़ा।

प्रतियोगिता में एमनीव विजन स्कूल ने कुल 33 पदक प्राप्त किए, जिनमें 4 रजत और 29 कांस्य पदक शामिल हैं।अन्य उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों में रेडिएंट सेंट्रल एकेडमी, अम्बेडकर नगर; ओपन माइंड्स, पटना; ग्रिज़ली विद्यालया, कोडरमा; डीपीएस, आगरा रोड, इटावा; चिन्मया विद्यालय, रायबरेली; ज्ञानोदय गुरुकुल, पटना; और सेंट्रल पब्लिक स्कूल, लखनऊ शामिल रहे। पुलिस मॉडर्न स्कूल, गुरुकुल मॉन्टेसरी स्कूल, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल, कन्नौज पब्लिक स्कूल, शीतला चिल्ड्रन स्कूल, और श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल जैसे संस्थानों ने भी पदक जीतकर प्रतियोगिता को विविधता और व्यापकता प्रदान की। कार्यक्रम में विद्यालय के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर मनोज श्रीवास्तव, मोहम्मद आरिफ, प्रोग्राम हेड विनय शील पठानियाँ, तथा समस्त शिक्षक एवं स्टाफ सदस्यों की सक्रिय भूमिका ने आयोजन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। 

इस आयोजन ने न केवल क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया, बल्कि खेलों में प्रतिस्पर्धात्मकता, अनुशासन और आत्मबल को भी प्रोत्साहन दिया। आयोजकों ने भविष्य में इस प्रकार के और भी आयोजन आयोजित करने का संकल्प लिया है, जिससे युवा प्रतिभाओं को निरंतर आगे बढ़ने का अवसर मिलता रहे। निःसंदेह, यह आयोजन इटावा क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई दिशा देने वाला एक प्रेरणादायी प्रयास रहा।

Comments

Popular posts from this blog

Etawah News: शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में हुआ ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव जी एवंं सह प्रबंधक श्रीमती दिव्या यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।  ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता में बीए, बीएससी, बीएससी कृषि, बीकॉम, एम. ए., बी. एड. की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलकर सामने आई, बहुत ही मनमोहक तरीके की ड्राइंग व क्राफ्ट की गई। छात्राओं द्वारा अनेकानेक प्रकार की नई-नई डिजाइन प्रदर्शित की गई। कॉलेज कल्चरल कमेटी द्वारा सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को चयनित किया गया। कॉलेज कल्चरल कमेटी ने कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।  पोस्टर (ड्राइंग) प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- साधना बी.ए.-तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार- ईशा कुमारी बी.ए.-प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय पु...

Etawah News: एसपीएस ग्लोबल स्कूल को मिली सीनियर सेकेंडरी कॉलेज की मान्यता।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : आगामी शैक्षणिक सत्र से नगर को एक और सीनियर सेकेंडरी कॉलेज मिलेगा। इस कॉलेज को सीबीएसई बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं संचालित करने की मान्यता मिल गई है। एसपीएस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने बताया कि नगर के बच्चों को आधुनिक पद्धति से गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारे बाबा महावीर सिंह यादव और पिताजी शिवपाल सिंह यादव ने अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज की स्थापना की थी।ताकि यहां के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े।आगामी शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश इस कॉलेज में प्रारंभ हो जाएंगे।अभी तक यह स्कूल जूनियर हाईस्कूल तक ही संचालित हो रहा था।  हायर सेकेंडरी कक्षाएं प्रारंभ होने से नगर व आस पास क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें अनुशासित आधुनिक पद्धति से रोजगार परक शिक्षा के लिए यह कॉलेज एक नया माध्यम बनेगा। इस कॉलेज में शिक्षा खेलकूद एवं स्वस्थ मनोर...

Etawah News : शिवपाल सिंह पीजी कॉलेज में हुआ रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवन्तनगर : शिवपाल सिंह पी जी कॉलेज कैस्त जसवन्तनगर इटावा में धनतेरस के शुभ अवसर पर रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कला कौशल और भारतीय परंपराओं के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता का प्रारंभ कॉलेज के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू यादव जी ने द्वीप प्रज्वलन और मां लक्ष्मी की वंदना के साथ कराया। छात्राओं ने रंग-बिरंगे फूलों, रंगों और दीयों का उपयोग कर सुंदर और आकर्षक रंगोलियां बनाईं।    कॉलेज के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, सौंदर्य और विषय की प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में कला और संस्कृति के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारते हैं। इस कार्यक्रम का संच...