संवाददाता मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: बीते दिवस भोगनीपुर गंगनहर में छलांग लगाकर लापता हुए 22 वर्षीय युवक का शव 30 घंटे बाद एसडीआरएफ और ग्रामीण गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद हुआ। अमन पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम टकपुरा ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे नहर में कूद गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क किनारे मक्का सुखा रहे किसानों ने अमन को दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पुल से नहर में छलांग लगाते देखा था जिसकी जानकारी तत्काल परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ आयुषी सिंह, थाना प्रभारी रामसहाय सिंह, पीआरवी पुलिस, फायर ब्रिगेड व गोताखोरों तथा लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। लगातार 30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ग्रामीणों ने घटना स्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर नगला बंसी गांव के सामने नहर में एक शव उतराता देखा। एसडीआरएफ टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला।
मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक ललित चतुर्वेदी ने मृतक के भाई शिवम से शिनाख्त कराई। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अमन की मौत की खबर सुनते ही उसके घर में कोहराम मच गया। मां मधु देवी और पत्नी कीर्ति का रो-रोकर बुरा हाल है। अमन तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी एक छोटी बहन प्रियंका भी है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। मौके पर लगातार सीओ आयुषी सिंह और निरीक्षक रामसहाय सिंह डटे रहे।
Comments
Post a Comment