ब्यूरो संवाददाता
इटावा: समाज सेवा को समर्पित भारत विकास परिषद अपनी स्थापना के ६३ वर्ष पूर्णकर एक विशाल वटवृक्ष का रूप ले चुका है। परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर तुलसी शाखा के अध्यक्ष डॉ कैलाश चन्द्र यादव ने बताया कि भारत विकास परिषद अपने विभिन्न आयामों के द्वारा समाज के प्रत्येक व्यक्ति से जुड़कर निस्वार्थ सेवा करने का कार्य करती हैं।
इसी सेवाभाव को मन में संजोकर तुलसी शाखा ने टिक्सी मन्दिर के निकट स्थित जीव रक्षा सिद्ध गुफा गौशाला में जाकर गौसेवा का पुनीत कार्य किया साथ ही गुरु पूर्णिमा पर्व मनाने आए वहां उपस्थिति लोगों को परिषद के समाजसेवी कार्यों से परिचित कराया। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य एवं सेवा गतिविधि संयोजिका अर्चना चौबे, डॉ ध्रुव कुमार गुप्ता, मौसमी पाल, मंजू सिंह, अंजू चौधरी एवं पंकज कुमार सिंह चौहान सहित अन्य तुलसी सदस्यों सहित अन्य जनसामान्य लोगों की उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment