ब्यूरो संवाददाता
इटावा: समाज सेवा को समर्पित भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा पानकुंवर इण्टरनेशनल स्कूल सराय दयानत के निकट पार्क में एक वृक्ष मां के नाम लगाकर वृक्षारोपण अभियान में सदस्यों द्वारा अपना सक्रिय योगदान देकर उसके संरक्षण का भी संकल्प लिया गया।
तुलसी शाखाध्यक्ष डॉ कैलाश चन्द्र यादव ने बताया कि वृक्षारोपण पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सराहनीय प्रयास है जो हमारी मातृभूमि एवं प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इसका उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा करना ही नहीं बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है।
इस अवसर पर पर्यावरण गतिविधि संयोजक आशा अग्निहोत्री, नीलिमा चौधरी, अर्चना चौबे, डॉ ध्रुव कुमार गुप्ता, शशी दीक्षित, मौसमी पाल, संगीता सिंह, विश्वबन्धु मिश्रा, अंजू चौधरी एवं पंकज कुमार सिंह चौहान सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment