संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: कस्बा क्षेत्र के गांव दशहरी में मंगलवार देर रात एक महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि गांव के ही दो पड़ोसियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जसवंतनगर में जारी है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घायल महिला सरिता देवी ने बताया कि घटना के समय उनके पति रघुवीर यादव ट्रैक्टर लेकर खेत गए हुए थे और वह बच्चों के साथ घर में अकेली थीं। रात करीब नौ बजे दो पड़ोसी घर में घुस आए और खेत संबंधी विवाद को लेकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पति रघुवीर यादव मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस से पत्नी को सीएचसी जसवंतनगर लाए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि महिला को गंभीर चोटें आई हैं और डॉक्टर उदयवीर की देखरेख में उपचार जारी है।
पीड़िता के पति ने थाना जसवंतनगर में घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित आरोपियों की तलाश कर रही है।
Comments
Post a Comment