Skip to main content

Etawah News: जसवंतनगर की ऐतिहासिक रामलीला 2025 : परंपरा और संस्कृति का अनोखा संगम

संवाददाता आशीष कुमार 

इटावा : धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर का अनूठा उदाहरण कही जाने वाली जसवंतनगर की विश्व प्रसिद्ध मैदानी रामलीला का इंतजार हर साल नगरवासियों के साथ-साथ दूर-दराज़ के श्रद्धालु भी बेसब्री से करते हैं। इस बार भी रामलीला-2025 की कार्यक्रम सूची घोषित हो चुकी है और नगर का वातावरण आध्यात्मिक उल्लास से भर उठा है।

शनिवार को रामलीला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में समिति के उप प्रबंधक ठाकुर अजेन्द्र सिंह गौर ने विस्तृत कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर नगर विधायक श्री शिवपाल सिंह यादव तथा विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह गौर भी मौजूद रहे।

🕉️ धार्मिक आयोजनों की झलक

रामलीला का शुभारंभ 20 सितम्बर को धनुष भंग से होगा, जबकि अगले ही दिन नगरवासियों को श्रीराम बारात की झांकी देखने को मिलेगी। इसके बाद 27 सितम्बर को सीता हरण, 28 सितम्बर को लंका दहन, तथा 30 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक रास्ते की लड़ाई जैसे रोमांचक मंचन दर्शकों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जीवनगाथा में डुबो देंगे।

3 अक्टूबर को रावण वध और 4 अक्टूबर को भरत मिलाप का भव्य आयोजन होगा। धार्मिक आयोजनों के बीच मनोरंजन के लिए 6 अक्टूबर को जादू शो रखा गया है।

📖 भागवत कथा और भक्ति रस

7 अक्टूबर से कलश यात्रा और श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होगा, जो 13 अक्टूबर तक प्रतिदिन श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबोए रखेगी। कथा के दौरान नगर में आध्यात्मिक वातावरण और भी सघन हो उठेगा।

14 अक्टूबर को भंडारा और 15 अक्टूबर की रात्रि को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन इस रामलीला को सांस्कृतिक आयाम प्रदान करेंगे। इसमें देश के प्रख्यात कवि, शायर और हास्य व्यंग्यकार – खुर्शीद हैदर, प्रताप फौजदार और गौरी मिश्रा सहित कई नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी।

🎶 ब्रज संस्कृति की छटा

रामलीला समापन के बाद भी सांस्कृतिक रंग जारी रहेंगे। 16 अक्टूबर को रासलीला (ब्रज शैली) और 17 अक्टूबर को लट्ठमार होली (ब्रज शैली) का आयोजन दर्शकों को मथुरा-वृंदावन की पारंपरिक झलक देगा। यह नज़ारा न सिर्फ स्थानीय जनता बल्कि बाहर से आने वाले दर्शकों के लिए भी अविस्मरणीय अनुभव होगा।

🙌 समिति की भूमिका

कार्यक्रमों का संचालन रामलीला समिति के पदाधिकारियों की देखरेख में होगा। समिति में हीरालाल गुप्ता (उपाध्यक्ष), राजीव गुप्ता बबलू (प्रबंधक), अजेन्द्र सिंह गौर (उप प्रबंधक), अनिल गुप्ता (कोषाध्यक्ष) समेत कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं।

✨ आस्था और परंपरा की जीवंत मिसाल

जसवंतनगर की रामलीला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यहां की सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक चेतना का प्रतीक है। यह आयोजन न सिर्फ रामकथा का संदेश जन-जन तक पहुंचाता है, बल्कि विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को एकजुट करने का कार्य भी करता है।

इस वर्ष भी यह रामलीला आस्था और संस्कृति का अद्भुत संगम बनेगी, जहां हर दिन भक्तिरस, कला और लोक परंपराओं की अमिट छाप छोड़ जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

Etawah News: शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में हुआ ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव जी एवंं सह प्रबंधक श्रीमती दिव्या यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।  ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता में बीए, बीएससी, बीएससी कृषि, बीकॉम, एम. ए., बी. एड. की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलकर सामने आई, बहुत ही मनमोहक तरीके की ड्राइंग व क्राफ्ट की गई। छात्राओं द्वारा अनेकानेक प्रकार की नई-नई डिजाइन प्रदर्शित की गई। कॉलेज कल्चरल कमेटी द्वारा सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को चयनित किया गया। कॉलेज कल्चरल कमेटी ने कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।  पोस्टर (ड्राइंग) प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- साधना बी.ए.-तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार- ईशा कुमारी बी.ए.-प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय पु...

Etawah News: एसपीएस ग्लोबल स्कूल को मिली सीनियर सेकेंडरी कॉलेज की मान्यता।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : आगामी शैक्षणिक सत्र से नगर को एक और सीनियर सेकेंडरी कॉलेज मिलेगा। इस कॉलेज को सीबीएसई बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं संचालित करने की मान्यता मिल गई है। एसपीएस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने बताया कि नगर के बच्चों को आधुनिक पद्धति से गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारे बाबा महावीर सिंह यादव और पिताजी शिवपाल सिंह यादव ने अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज की स्थापना की थी।ताकि यहां के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े।आगामी शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश इस कॉलेज में प्रारंभ हो जाएंगे।अभी तक यह स्कूल जूनियर हाईस्कूल तक ही संचालित हो रहा था।  हायर सेकेंडरी कक्षाएं प्रारंभ होने से नगर व आस पास क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें अनुशासित आधुनिक पद्धति से रोजगार परक शिक्षा के लिए यह कॉलेज एक नया माध्यम बनेगा। इस कॉलेज में शिक्षा खेलकूद एवं स्वस्थ मनोर...

Etawah News : शिवपाल सिंह पीजी कॉलेज में हुआ रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवन्तनगर : शिवपाल सिंह पी जी कॉलेज कैस्त जसवन्तनगर इटावा में धनतेरस के शुभ अवसर पर रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कला कौशल और भारतीय परंपराओं के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता का प्रारंभ कॉलेज के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू यादव जी ने द्वीप प्रज्वलन और मां लक्ष्मी की वंदना के साथ कराया। छात्राओं ने रंग-बिरंगे फूलों, रंगों और दीयों का उपयोग कर सुंदर और आकर्षक रंगोलियां बनाईं।    कॉलेज के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, सौंदर्य और विषय की प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में कला और संस्कृति के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारते हैं। इस कार्यक्रम का संच...