ब्यूरो संवाददाता
इटावा : जनवाद टाइम्स के उप संपादक एवं शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य संजय कुमार की पूज्य माताजी श्रीमती रामकली जी का कल निधन हो गया। उम्र 89 वर्ष थी, लेकिन हृदय और आत्मा में अपार ऊर्जा और स्नेह समाहित था।
माता जी का जीवन संघर्ष और स्नेह का अनुपम संगम रहा। पति के निधन के बाद उन्होंने पूरे परिवार को न केवल सँभाला, बल्कि अनुशासन और आत्मबल के साथ जीवन जीने की राह दिखाई। जनवाद टाइम्स ही नहीं, हर आगंतुक को वे स्नेह से “लल्ला” कहकर बुलाती थीं - उनके शब्दों में आत्मीयता ऐसी कि अजनबी भी उनके पास बैठकर अपनों जैसा महसूस करता। संपूर्ण ग्रामवासी एवं परिजनों के लिए उनकी उपस्थिति किसी मार्गदर्शक और अभिभावक की तरह रही। बीते तीन माह स्वास्थ्य संबंधी एवं बुजुर्ग शरीर की पीड़ा अत्यंत दुखद रही संघर्षों के चलते ईश्वर की इच्छा के आगे सब नतमस्तक हो गए।
शोकाकुल परिजनों के साथ जनवाद टाइम्स न्यूज चैनल, कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं शुभचिंतकों ने माता जी को भारी मन से अंतिम विदाई दी। आज हर वह व्यक्ति शोकग्रस्त है, जिसने जीवन में कभी माता जी का स्नेह पाया हो। माता जी की स्मृति और संघर्षशील जीवन जनवाद टाइम्स के साथ साथ हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्त्रोत रहेगा।
Comments
Post a Comment