Etawah News: भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुड़े किसान नेताओं ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर तहसील मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
संवाददाता आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर : भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुड़े किसान नेताओं ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष संजीव किसान व तहसील अध्यक्ष रामऔतार यादव की अगुवाई में भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया। तहसील मुख्यालय पहुंचे किसान नेताओं ने अधिकारियों के अन्य कहीं व्यस्त होने पर उनके द्वारा भेजे गए राजस्व निरीक्षक इंद्रपाल यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि नवीन गल्ला मंडी में पला व्यवस्था को खत्म किया जाए व कंप्यूटर कांटे की व्यवस्था की जाए। नए बिजली मीटर लगवाने में उपभोक्ताओं की सहमति ली जाए। किसानों को बैंक समितियों में खाद नहीं मिल रही है खाद आसानी से उपलब्ध कराई जाए। मेन चौराहे से रेलमंडी ओवर ब्रिज तक जाम की समस्या बनी रहती है जिसका समाधान किया जाए। किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि इन समस्याओं का शीघ्र निदान नहीं किया गया तो वह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में दुर्वेश पाइया, सुनील यादव, मुन्नेश यादव, चंद्रदीप, मनोज यादव, नसीम सिद्दीकी, रामनारायण, सत्यवीर, जोजी यादव, पवन कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Comments
Post a Comment