ब्यूरो संवाददाता
बसरेहर / इटावा : क़स्बा बसरेहर के किल्ली रोड आम्बेडकर पार्क के पास रहने वाले मुन्नालाल जाटव के पुत्र विशाल ने आज दोपहर 12 बजे निज आवास पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है, सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुँच कर शव को फंदे उतारा व आवश्यक कार्यवाही कर शव को शव विच्छेदन गृह इटावा भेजा, मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है, जिसके वारे में पुलिस ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
परिजनों के अनुसार बसरेहर के ही एक युवक के द्वारा उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने डराने धमकाने की बात बताई गयी है। मृतक के पिता ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है थानाध्यक्ष बसरेहर सौरभ से फोन पर हुईं बातचीत में उन्होंने बताया कि मृतक के पिता द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसके आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत किया जा रहा है जांच के बाद दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी। घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है
Comments
Post a Comment