ब्यूरो संवाददाता
संवाददाता आशीष कुमार
इटावा/जसवतंनगर : भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कस्वे मे भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जिसमे आधा दर्जन से ज्यादा धार्मिक झांकिया शामिल रही शोभायात्रा का शुभारम्भ हिंदू सेवा समिति अध्यक्ष श्री प्रदीप शर्मा व भानु विश्वकर्मा औरैया ने फीता काटकर व भगवान विश्वकर्मा जी की प्रथम आरती शेषबिंदु शर्मा ,समिति के संरक्षक जलधारी लाल ओझा व अध्यक्ष सुमित अज्जू शर्मा ने की ।
बुधवार की शाम विश्वकर्मा शोभायात्रा रामलीला तिराहे के समीप से प्रारम्भ हुई वैण्ड वाजो से सुसज्जित इस शोभायात्रा मे दर्जन भर से अधिक मनमोहक धार्मिक झांकिया थी इन झांकियो मे भगवान श्री बिश्वकर्मा झाकि, राधा कृष्ण की झाकि, गणेश रथ, शंकर पार्वती की झांकी, वीणा वादिनी सरस्वती झांकी नंदी झांकी बैंड बाजा आदि थी सबसे अंत मे भगवान विश्वकर्मा की झांकी थी इस झांकी के साथ चल रहा वैण्ड धार्मिक धुन व भजन गाता हुआ चल रहा था इस दौरान कई युवक भी नृत्य करते हुये चल रहे थे यह शोभायात्रा वस स्टेण्ड चौराहा होते हुये पालिका वाजार, श्री कृष्ण वाजार, वडा चौराहा, सदर वाजार , छोटा चौराहा, सिरसा नदी का पुल पार कर लुधपुरा तिराहा होते हुये रेलमण्डी हनुमान मंदिर पर पहुॅच कर समाप्त हुई इस दौरान शोभायात्रा में, समिति के अध्यक्ष सुमित अज्जू शर्मा व सचिव उमाशंकर शर्मा ने बताया कि
मुख्य अतिथि श्री प्रदीप शर्मा व भानु विश्वकर्मा औरैया ने शुभारंभ किया प्रथम आरती शेषबिंदु शर्मा ,संरक्षक जलधारी लाल ओझा व अध्यक्ष सुमित अज्जू शर्मा ने प्रथम आरती की साथ में राहुल गुप्ता ,सुभाष गुप्ता ,राजीव यादव ,बिंदु यादव , अजेंद्र गौर, विनोद यादव, सत्यनारायण संखवार ,उमाशंकर , मोनू सभासद , राजकुमार ,रामगोपाल, बृजमोहन, हरिओम, अशोक ,महेश, डॉ रामराज, डॉ धर्मेंद्र,रविंद्र ,रामप्रकाश ,महाराम ,ओम भगवान ,बबलू,डब्लू, रामकीर्तन ,सत्येंद्र, लाला ,सुखदेव, शिवराम, नरेश, प्रमोद, मनोज, आमोद,पंकज, श्यामसुंदर, नन्हे,सर्वेश,कृष्ण मुरारी, चंदन,पप्पू,सोनू, श्यामलाल,शिवा,दीपू ,राहुल, विक्रांत, मनीष, राजीव,विनय,कुलदीप, पुष्पेंद्र, कुश
आदि चल रहे थे इस शोभायात्रा का कस्वे के विभिन्न स्थानो पर स्वागत किया गया इसके अलावा नगर में भगवान विश्वकर्मा के उपर पुष्पवर्षा भी की गई जबकि नगर पालिका परिषद जसवंतनगर की ओर से कस्वे मे शेभायात्रा मार्ग पर सफाई कलई चूना आदि भी विशेष व्यवस्था की गयी थी।
Comments
Post a Comment