Skip to main content

Etawah News : सुरक्षा सम्मान एवं जागरूकता को समर्पित मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनजागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन

ब्यूरो संवाददाता 

इटावा: समाजसेवा को समर्पित भारत विकास परिषद इटावा तुलसी के सांस्कृतिक कार्यक्रम पखवाड़ा के अन्तर्गत नारी, सुरक्षा सम्मान एवं जागरूकता को समर्पित "मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनजागरूकता गोष्ठी" का आयोजन शीतल प्रसाद शोरावाल बालिका इण्टर कॉलेज में किया गया। 

इसकार्यक्रम में बालिकाओं एवं अन्य उपस्थित सभी मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी इटावा नगर अभय नारायण राय ने कहा कि 

"यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:"

आज बेटियां शक्ति पुंज बनकर अपनी प्रतिभा समाज में बिखेर रही हैं। 

शासन का उद्देश्य हैं कि "मातृशक्ति को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सुरक्षित एवं स्वावलंबी बनाए जाने का हर सम्भव प्रयास हो" इसी दिशा में यह आयोजन बेटियों के लिए निश्चित ही मील का पत्थर साबित हो सकता हैं। यदि बेटियां जागरूक रहते हुए, एकाग्रचित्त होकर अपनी शिक्षा गृहण करें और बिना किसी वाह्य आकर्षण में अटके, भटके अपने माता पिता के मान, सम्मान को सदैव ध्यान में रखते हुए अपने निर्धारित लक्ष्य को हासिल करें।

"चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो"

"बेटियां शिक्षित होकर, अपना लक्ष्य पाए"

"बेटियां सोशल मीडिया से यथासंभव दूरी रखें, किसी अंजान व्यक्ति के जाल में फंसने से बचें" 

 "बेटियां अबला नहीं सबला बनें" 

 बेटियों को समाज में सुरक्षित वातावरण देने का शासन, प्रशासन एवं पुलिस विभाग का प्रयास है। परिवार में भी उन्हें इसी तरह का वातावरण मिल सके इसके लिए हम सभी मातृशक्ति को मिलकर प्रयास करना होगा।

उन्होंने आगे कहा कि वन्दना सिर्फ मूर्ति तक सीमित ना रहे बल्कि उसे जीवन में आत्मसात करने की भी जरूरत है।

कार्यक्रम संयोजिका सुशीला राजावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज में पुरुष सत्तात्मक सोच को बदलने हेतु मातृशक्ति को सबल एवं निडर बनाने की जरूरत है किन्तु बेटियों को ध्यान रखना होगा कि वह अपने को जागरूक जरूर रखें अंजान व्यक्ति से मित्रता ना करें और ना ही परिवार की अनुपस्थित में कहीं बाहर जाए साथ ही अपनी एक निगाह भी टेढ़ी रखें। आज किसी की हिम्मत नहीं जो बेटियों की ओर बुरी निगाह भी डाल सके।

प्रधानाचार्य सुमन यादव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत, वन्दन, अभिनन्दन आरम्भ में किया और समापन अवसर पर सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए सभ्य समाज के निर्माण हेतु बेटियों के शिक्षित होने पर जोर दिया।

वरिष्ठ सदस्य प्रीतम खन्ना ने बेटियों को बताया कि आपको विषम परिस्थितियों में किसी भी दशा में चुप रहने की जरूरत नहीं, अकेले में जहां भी आप असुरक्षित महसूस करें सर्वप्रथम शोर मचाना शुरू कर दें या पुलिस सहायता के लिए टोल फ्री मोबाइल नम्बर 1090 पर कॉल करना चाहिए जिसमें आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

मिशन शक्ति के इस आयोजन को सफल बनाने में अशोक अग्निहोत्री, राहुल चौहान, मौसमी पाल, शशि दीक्षित, आशा अग्निहोत्री, शमीम बेगम, अनीता वर्मा, अंजू चौधरी एवं पंकज कुमार सिंह चौहान सहित अन्य तुलसी सदस्यों एवं विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

Etawah News: शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में हुआ ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव जी एवंं सह प्रबंधक श्रीमती दिव्या यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।  ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता में बीए, बीएससी, बीएससी कृषि, बीकॉम, एम. ए., बी. एड. की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलकर सामने आई, बहुत ही मनमोहक तरीके की ड्राइंग व क्राफ्ट की गई। छात्राओं द्वारा अनेकानेक प्रकार की नई-नई डिजाइन प्रदर्शित की गई। कॉलेज कल्चरल कमेटी द्वारा सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को चयनित किया गया। कॉलेज कल्चरल कमेटी ने कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।  पोस्टर (ड्राइंग) प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- साधना बी.ए.-तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार- ईशा कुमारी बी.ए.-प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय पु...

Etawah News: एसपीएस ग्लोबल स्कूल को मिली सीनियर सेकेंडरी कॉलेज की मान्यता।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : आगामी शैक्षणिक सत्र से नगर को एक और सीनियर सेकेंडरी कॉलेज मिलेगा। इस कॉलेज को सीबीएसई बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं संचालित करने की मान्यता मिल गई है। एसपीएस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने बताया कि नगर के बच्चों को आधुनिक पद्धति से गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारे बाबा महावीर सिंह यादव और पिताजी शिवपाल सिंह यादव ने अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज की स्थापना की थी।ताकि यहां के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े।आगामी शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश इस कॉलेज में प्रारंभ हो जाएंगे।अभी तक यह स्कूल जूनियर हाईस्कूल तक ही संचालित हो रहा था।  हायर सेकेंडरी कक्षाएं प्रारंभ होने से नगर व आस पास क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें अनुशासित आधुनिक पद्धति से रोजगार परक शिक्षा के लिए यह कॉलेज एक नया माध्यम बनेगा। इस कॉलेज में शिक्षा खेलकूद एवं स्वस्थ मनोर...

Etawah News : शिवपाल सिंह पीजी कॉलेज में हुआ रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवन्तनगर : शिवपाल सिंह पी जी कॉलेज कैस्त जसवन्तनगर इटावा में धनतेरस के शुभ अवसर पर रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कला कौशल और भारतीय परंपराओं के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता का प्रारंभ कॉलेज के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू यादव जी ने द्वीप प्रज्वलन और मां लक्ष्मी की वंदना के साथ कराया। छात्राओं ने रंग-बिरंगे फूलों, रंगों और दीयों का उपयोग कर सुंदर और आकर्षक रंगोलियां बनाईं।    कॉलेज के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, सौंदर्य और विषय की प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में कला और संस्कृति के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारते हैं। इस कार्यक्रम का संच...