ब्यूरो संवाददाता
इटावा / जसवंतनगर : शिवपाल सिंह पीजी कॉलेज कैस्त जसवन्तनगर इटावा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बी.ए. एवं बी.एड. सत्र 2023-24 में पास छात्र/छात्राओं को प्रदेश सरकार की डिजिशक्ति योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत् युवाओं के तकनीकि कौशन विकास हेतु स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण अभियान के तहत टैबलेट वितरित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ शिवपाल सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव उर्फ सोनू यादव जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के डिजिशक्ति प्रोग्राम के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि, यह टेबलेट आपके जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण डिवाइस है जिसकी सहायता से आप पढाई के साथ रोजगार की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है और देश दुनिया की तकनीकी की सूचनाएं घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि, प्रत्येक वस्तु का उपयोग दुरूप्रयोग भी होता है अतः यह आप पर निर्भर है कि आप इस टैबलेट का क्या और कितना उपयोग अपने भविष्य निर्माण में करेंगे। कालेज के 80 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। छात्र/छात्राएं टैबलेट पाकर बहुत ही खुश दिखाई दिए। सभी लाभार्थियों ने संस्थान सहित सरकार की योजना को विशेष धन्यवाद दिया।
कॉलेजके प्राचार्य श्री संजय कुमार जी ने बताया कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य युवा छात्र-छात्राओं को मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट देकर शिक्षा में आने वाली बाधाओं को दूर करना है। इस योजना से विद्यार्थी डिजिटल माध्यम से अपनी शैक्षणिक समस्याओं का समाधान कर सकेंगे। साथ ही वे तकनीकी रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
प्रबंधक व प्राचार्य जी ने सभी छात्र छात्राओं को तकनीकी रूप से सक्षम होने की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।
Comments
Post a Comment