संवाददाता आशीष कुमार
इटावा / जसवंतनगर : शनिवार देर शाम लगभग 7 बजे जसवंतनगर क्लब के पास हाईवे स्थित सर्विस रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक मारुति ईको कार का अचानक टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से जा भिड़ी।
हादसे में बाइक सवार विकास यादव पुत्र प्रेम सिंह निवासी गढ़ी जालिम, जो स्वधा हॉस्पिटल में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत हैं और ड्यूटी पर जा रहे थे, गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विकास यादव का दाहिना पैर और दाहिना हाथ टूट गया, साथ ही सिर में भी गंभीर चोट आई।
राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर लाया गया। यहाँ डॉ. वीरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सैफई पीजीआई अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार की तेज रफ्तार और विपरीत दिशा से आना हादसे का मुख्य कारण था। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment