संवाददाता आशीष कुमार
इटावा : स्थानीय समाज के लिए खुशियों और सेवा का प्रतीक बनकर उभरे श्री हरि रिसोर्ट का भव्य शुभारंभ समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित बुजुर्ग सम्मान समारोह ने कार्यक्रम की गरिमा को और भी बढ़ा दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि पिलुआ महावीर मंदिर के महंत हरभजन दास महाराज और केदारेश्वर मंदिर के महंत विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों संतों ने समाजसेवा और धार्मिक मूल्यों को प्रोत्साहित करते हुए उपस्थित बुजुर्गों एवं गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान किया।
कार्यक्रम में पूर्व फौजी राजकिशोर ने जानकारी दी कि समाज सेवा को ध्यान में रखते हुए निशुल्क मैरिज होम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसमें विवाह, जन्मदिन, रिंग सेरेमनी, मुंह दिखाई सहित अन्य धार्मिक व सामाजिक आयोजनों का आयोजन गरीब और असहाय लोगों के लिए बिना किसी शुल्क के किया जा सकेगा। लगभग 500 से 700 लोगों के बैठने की सुविधा वाले श्री हरि रिसोर्ट को स्थानीय लोग सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के लिए आदर्श स्थल मान रहे हैं। मुख्य अतिथियों ने दूर-दराज से आए अतिथियों का फूल-मालाओं और सॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की खुलकर सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में उत्साह और सकारात्मकता का संचार होता है तथा गरीब और असहाय परिवारों को बड़ा सहारा मिलता है। सेवानिवृत्ति के बाद समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभा रहे राजकिशोर फौजी के योगदान को भी विशेष रूप से सराहा गया। अब श्री हरि रिसोर्ट केवल बड़े आयोजनों का स्थल ही नहीं, बल्कि समाज सेवा और सामुदायिक जुड़ाव का केंद्र बनकर सामने आ रहा है।
Comments
Post a Comment