ब्यूरो संवाददाता
इटावा: स्वस्थ समर्थ संस्कारित भारत बनाने को संकल्पित भारत विकास परिषद इटावा तुलसी के सांस्कृतिक कार्यक्रम पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज गाड़ीपुरा स्थित सी. डी. पब्लिक स्कूल पर नन्हें मुन्ने बच्चों के मध्य काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
![]() |
इस प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं हस्तशिल्प कला में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त कवियित्री मीरा पोरवाल ने विद्यार्थियों के काव्य, गीतों की प्रशंसा करते हुए उन्हें रामचरित मानस की चौपाई
"प्रात काल उठ के रघुनाथा, मातु पिता गुरु नावहिं माथा" का अर्थ समझाया और इसे कंठस्थ कर अपने जीवन में आत्मसात करने की उनको सीख सिखाई।
विशिष्ट अतिथि एवं विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप गुप्ता ने परिषद सदस्यों के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनसे आग्रह किया कि विद्यालय में समय - समय पर अवश्य ही इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कराते रहें ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।
आज आयोजित हुई इस काव्य पाठ प्रतियोगिता में सूर्यांश को प्रथम, शिवमोहन को द्वितीय, अफान को तृतीय स्थान मिला एवं सांत्वना पुरस्कार अर्पित और रेनिश को मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिभा दुबे की गरिमामई उपस्थिति रही। निर्णायक की भूमिका शशि दीक्षित और रेखा यादव ने पूर्ण की, कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ सदस्य शमीम बेगम ने किया।
सभी आगंतुक अतिथियों का आरम्भ में स्वागत, वन्दन एवं समापन पर आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार गुप्ता ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मुख्य रूप से अशोक अग्निहोत्री, मौसमी पाल, आशा अग्निहोत्री, आदित्य पोरवाल, शमीम बेगम, शशि दीक्षित, अंजू चौधरी एवं पंकज कुमार सिंह चौहान सहित अन्य तुलसी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment