संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर के मोहल्ला सिसहाट के वार्ड 1 और 20 में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज ने जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान दोनों वार्ड के सभासद शोभा देवी और गीता देवी समेत के राम खिलाडी और सुनील कुमार भी मौजूद रहे।
इस दौरान वार्डवासियों ने नालियों की सफाई और समय पर कूड़ा न उठाए जाने को लेकर शिकायतें दर्ज कराईं। अधिशासी अधिकारी ने मौके पर ही कर्मचारियों को समस्याओं के तुरंत समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रम में सफाई इंचार्ज लाल कुमार, बरिष्ठ लिपिक नवनीत कुमार और अन्य पालिका कर्मचारी आदि लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment