संवाददाता आशीष कुमार इटावा
जसवंतनगर: चौ. सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के अंतर्गत संचालित नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में सोमवार की शाम रंगारंग गरबा-रास और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ। कॉलेज कैंपस उत्साह, उमंग और परंपरा की खुशबू से सराबोर हो उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव, प्रबंधन सदस्य आरती यादव और स्वधा हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. अंजली यादव मौजूद रहीं। मंच पर छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य, नाटक और पारंपरिक गरबा प्रस्तुत कर दर्शकों को रोमांचित किया।
रंग-बिरंगे परिधानों में सजे युवा कलाकारों की प्रस्तुतियों ने तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी। अनुज मोंटी यादव ने कहा कि शिक्षा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और टीमवर्क की भावना का विकास करते हैं। डॉ. रीमा शर्मा ने इसे विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने का माध्यम बताया।
इस अवसर पर प्रबंधन सदस्य अशांक हनी यादव, संस्था के डायरेक्टर डॉ. संदीप पांडेय, सुरेंद्र शर्मा, गौरव भदौरिया और मनीष चौधरी भी उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में उत्सव जैसा माहौल रहा और गरबा-रास की झलकियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Comments
Post a Comment