ब्यूरो संवाददाता
इटावा: भारतविकास परिषद इटावा तुलसी के सांस्कृतिक कार्यक्रम पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज स्वच्छता एवं दीपावली पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रामलीला रोड स्थित बी.एम. पब्लिक स्कूल पर किया गया।
इस अवसर पर पांचाल प्रान्त के गतिविधि संयोजक संस्कार के. के. त्रिपाठी ने विद्यार्थियों की बनाई चित्रकला की प्रशंसा करते हुए कहा कि छोटे छोटे बच्चों में स्वच्छता की आदत बचपन से ही संस्कारों के माध्यम से उनके जीवन में शामिल हो सके इसी उद्देश्य से इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन भारत विकास परिषद समय समय पर कराती हैं।
विशिष्ट अतिथि दिनेश कुमारी ने कहा कि बच्चे हमें जो भी करते देखते हैं उसी से वह प्रेरित होते हैं इसलिए हमें कोई भी ऐसा काम जिसके लिए हमारी आत्मा अनुमति नहीं देती हरगिज नहीं करना चाहिए।
इस प्रतियोगिता के अवसर पर तुलसी शाखा के समाजसेवी कार्यों से प्रभावित होकर अनीता वर्मा ने तुलसी शाखा में सदस्यता गृहण करने की इच्छा व्यक्त की उन्हें मुख्य अतिथि ने सदस्यता गृहण कराई और उनका सभी ने स्वागत किया।
आज आयोजित प्रतियोगिता में काव्या को प्रथम, दीपांशी को द्वितीय, श्रद्धा एवं असद को जहां तृतीय स्थान मिला वहीं सांत्वना पुरस्कार सिद्धार्थी को मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया।
निर्णायक की भूमिका शशि दीक्षित एवं अत्रि पांडे ने पूर्ण की, कार्यक्रम का सफल संचालन नीलिमा चौधरी ने किया।
सभी आगंतुक अतिथियों का आभार विद्यालय की प्रधानाचार्य स्तुति सिंह ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मुख्य रूप से नवीन सदस्य अनीता वर्मा, वरिष्ठ सदस्य प्रीतम खन्ना, मौसमी पाल,
अंजू चौधरी एवं पंकज कुमार सिंह चौहान सहित अन्य तुलसी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment