संवाददाता आशीष कुमार
इटावा / जसवंतनगर : त्योहारों और यहाँ चल रहे रामलीला महोत्सव के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार दोपहर को स्थानीय पुलिस ने नगर की सड़कों और बाजार में पैदल मार्च कर जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया साथ ही पैदल मार्च के दौरान यहां बाजार में खरीदारी करने आई सड़क पर दिखी महिलाओं से स्वयं क्षेत्राधिकारी ने रूबरू होकर मिशन शक्ति फेज 5 के तहत महिला आपातकालीन सहायता नंबरों के बारे में जानकारी दी।
दुकानदारों से सीधा संवाद स्थापित किया और कहा कि कहीं भी कोई संदिग्ध या अराजक प्रतीत हो तो तुरंत थाने को सूचित करें वहीं दुकानदारों से अपील की कि आप सभी लोग सहयोग करें और किसी भी तरीके से सड़क पर अतिक्रमण न होने दें अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।वहीं यातायात नियमों का पालन न करते पाए गए वाहन चालक और वाहनों का चालान भी किया गया।पैदल मार्च में थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर संजय सिंह, इंस्पेक्टर बलरई दिवाकर सरोज, इंस्पेक्टर बढ़पुरा के के मिश्रा,उoनिo ललित चतुर्वेदी उoनिo जितेंद्र चौधरी उoनिo शिवशंकर सिंह उoनिo उमेश पटेल आदि पुलिस अधिकारी कांस्टेबल शामिल रहे।
Comments
Post a Comment