ब्यूरो संवाददाता
इटावा: भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा "स्वदेशी अपनाओ, बेटियों को स्वावलंबी बनाओ के अंतर्गत विहान श्रमिक बालिका विद्यालय निकट लुहन्ना चौराहा पर माटी के दीप बनाओ, दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया।
इसमें मुख्य अतिथि श्रम परिवर्तन अधिकारी अशोक पाण्डेय ने प्रशंसा करते हुए कहा कि परिषद निसंदेह समाज में बच्चों को संस्कारित एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं।
हम सभी को स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है, स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलता है और रोजगार के अवसर बढ़ते हैं। यह न केवल हमारी संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करता है, बल्कि देश की आत्मनिर्भरता और गौरव को भी बढ़ाता है।
आवासीय विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं वार्डन व कार्यक्रम की संयोजिका मीना त्यागी ने विद्यालय प्रांगण में अतिथियों का स्वागत, वन्दन, अभिनन्दन रोली अक्षत लगाकर एवं अंग वस्त्र पहनाकर किया।
निर्णायक शमीम बेगम ने निर्णय देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में सुजाता को प्रथम, जानवी को द्वितीय एवं संजना को तृतीय स्थान मिला और सांत्वना पुरस्कार
अनीता, रिया, प्रांसी एवं आस्था को मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया।
नीलिमा चौधरी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
इस आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से डॉ ध्रुव कुमार गुप्ता मौसमी पाल, अनीता वर्मा, अंजू चौधरी एवं पंकज कुमार सिंह चौहान, आंचल सिंह, सुमनलता, रीना, सोनी,ज्योति राम,रमन यादव सहित अन्य तुलसी सदस्यों व विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment