ब्यूरो संवाददाता
इटावा : स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी भवन पक्का तालाब पर 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती सेनानी आश्रितो ने मनाई। राष्ट्रीय स्वतन्त्रा सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव आकाश दीप जैन बेटू सहित सेनानी आश्रितो ने सेनानी भवन पर ध्वजारोहण कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया ।
प्रदेशमहासचिव आकाश दीप जैन ने कहा गाँधी जी ने सत्याग्रह और अहिंसा के सिद्धान्तो पर चलकर उन्होंने भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके इन सिद्धांतों ने पूरी दुनिया में लोगों को नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर सेनानी विधवा प्रेमशीला पाण्डेय, श्यामल दास गुप्ता, अनुराग अग्निहोत्री, वीर सिंह, आनन्द यादव, विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक जाटव, महामंत्री संतोष त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment