संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा: स्थानीय कस्बा बसरेहर में आज नागरिकों द्वारा सड़क की मरम्मत की गई। सरकार का खराब सड़को की तरफ कोई ध्यान नही है तो नागरिकों ने द्वारा सड़क पर बने गड्डों को भरा गया कस्बा बसरेहर में सहकारी संघ के समीप बरसों से लगभग 3 फुट का गड्डा लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा था जिसके कारण कई घटनाएं हो चुकी थी जिसमें कई लोगों की जान जोखिम में पड़ गयी और कई दुपहिया वाहन चालक अनजाने में घायल भी हुए।
आज सड़क पर बने गड्डों को अपने धन और बल से गड्डा मुक्त करने का प्रयास किया, जो लोगों के लिए चर्चा का विषय रहा। उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में सड़को को गड्डा मुक्त करने का वादा किया था वह सरकार तो नहीं कर सकी लेकिन कस्बा के प्रबुद्ध युवाओं ने कर दिखाया जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है
इस पुनीत कार्य में जिन लोगो ने सहयोग किया उनमें प्रमुख रूप से आदेश कुमार यादव, अमन यादव, विकास कुमार, शक्ति सविता, छोटू यादव, मोहम्मद सोहेल खान, ऋषि सविता आदि ने अपना सहयोग दिया इसी क्रम में रामकुमार सविता ने भी इन युवाओं की प्रशंसा करते हुए उनके इस कार्य की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Comments
Post a Comment