ब्यूरो संवाददाता
इटावा: मुख्य विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन व बेसिक शिक्षा अधिकारी के सगयोग से जनपद इटावा में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिये कार्य कर रही संस्था ऑर्गनाइजेशन फ़ॉर कंजर्वेशन ऑफ एनवायरनमेंट एंड नेचर (ओशन) द्वारा आयोजित स्कूल सेफ्टी (एसएस), एसडीएमपी स्कूल डिजास्टर मेंनेजमेंट प्लान के तहत राज्य आपदा विषयक सर्प पहचान,सर्पदंश उपचार व सर्पों का महत्व विषय पर आधारित एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम ब्लॉक बढ़पुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय लुहन्ना में आयोजित हुआ। जिसमें कई बच्चों ने सहभागिता की।
जागरूकता कार्यक्रम के संयोजक मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इण्डिया के यूपी कोर्डिनेटर,नगर पालिका परिषद इटावा के स्वच्छता, पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के ब्रांड एम्बेसडर वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने बच्चों को पोस्टर के माध्यम से सर्पो से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ देते हुये बताया कि,सर्पदंश में ज्यादातर लोग सही समय से सही इलाज न मिलने से ही मरते है। उन्होंने कहा कि, हमे सर्पदंश में बिल्कुल भी घबराना नही है बस याद रखना है कि, सर्पदंश का इलाज झाड़ फूँक नही बल्कि सिर्फ एंटीवेनम ही है। डॉ आशीष ने कहा कि,सभी सर्प किसान मित्र भी होते है जो चूहों को खाकर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में अपनी अहम भूमिका भी निभाते है।
कार्यक्रम में मौजूद स्टेट रिसोर्स पर्सन मीनाक्षी पांडेय ने कहा कि,इस प्रकार का महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम जनपद के सभी विद्यालयों में आयोजित होना चाहिये जिससे कि समाज मे सर्पदंश के सही इलाज एंटीवेनम के प्रति जागरूकता बढ़े व झाड फूँक के प्रति ग्रामीणों का अंधविश्वास खत्म हो सके। संस्था ओशन के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर व शिक्षाविद डॉ पीयूष दीक्षित ने प्रश्नोत्तरी पहर में सामाजिक अंधविश्वास विषय पर सभी शिक्षकों व छात्रों को जागरूक किया। प्रधानाध्यपिका राबिया बानो ने कहा कि,इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने आज सभी प्रकार के सर्पों को पहचानने के साथ साथ सर्पदंश के बाद का जरूरी प्राथमिक उपचार व पट्टी करना भी सीखा । जागरूकता कार्यक्रम में कई सैकड़ा बच्चों के साथ विद्यालय का समस्त शैक्षणिक स्टाफ भी मौजूद रहा।
Comments
Post a Comment