Skip to main content

Etawah News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जनजागरूक संगोष्ठी आयोजित

आशीष कुमार 

इटावा/जसवंतनगर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जनजागरूक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नगर के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही जागरूकता टीम ने बड़े ही उत्साह के साथ लोगों को जागरूक कर मानसिक बीमारियों और स्वास्थ्य के प्रति सजग कर सुझाव दिए।

Etawah News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जनजागरूक संगोष्ठी आयोजित

संगोष्ठी में मानसिक रोग पर प्रकाश डालते हुए मानसिक रोग चिकित्सक दिलीप कुमार चौबे ने कहा कि अब मानसिक बीमारियों का उपचार संभव हो गया है जरूरत है लोगों को जागरूक होने की उन्होंने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र में लोग झाड़-फूंक के चक्कर में समय और धन दोनों बर्बाद कर रहे हैं जबकि मानसिक बीमारी को दवाओं से ही ठीक किया जा सकता है हम लोगों ने अब तक कई लोगों को इस बीमारी से आसानी से निजात दिलाई है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी का मुख्य कारण आज की भागमभाग जिंदगी में तनावग्रस्त होना है इसके लक्षण कमजोर ही रहना चक्कर आना अकेले में बात करना आत्महत्या की सोचना सिर दर्द रहना गंदगी देख परेशान होना बार-बार हाथ धोना नींद कम आना खींचना यह सब मानसिक बीमारी के लक्षण हैं। अगर कोई इन समस्याओं से ग्रसित है तो वह हमसे संपर्क कर सकता है।

मनोचिकित्सक रामेश्वरी प्रजापति ने कहा कि आज के दौर में मानसिक स्वास्थ्य एक बेहद गंभीर समस्या बनती जा रही है। इस गंभीर समस्या के निदान के लिए आप लोग हमसे या हेल्पलाइन 14416 पर कॉल प्रशिक्षित परामर्शदाता और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं। सीएचसी अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि जब एक व्यक्ति ठीक से सोच नहीं पाता उसका अपनी भावना और व्यवहार पर नियंत्रण नहीं रहता तो ऐसी हालात को मानसिक रोग कहते हैं। इस अवसर पर मॉनिटरिंग ऑफिसर अविनाश त्रिवेदी, चीफ फार्मासिस्ट भूपेंद्र यादव, अमित सैनी, स्टाफ नर्स उदयवीर, अश्वनी आदि का सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

Etawah News : शिवपाल सिंह महाविद्यालय की छात्रा को 28 सितम्बर को कानपुर विश्वविद्यालय में मिलेगा गोल्ड मेडल

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवन्तनगर : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के 39 वे दीक्षांत समारोह में जसवंतनगर के शिवपाल सिंह महाविद्यालय की छात्रा "किषी शाक्य" पुत्री चंद्रपाल सिंह शाक्य  निवासी ग्राम निलोई  को राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत  समारोह आगामी 28 सितंबर को कानपुर में आयोजित होगा।           यह जानकारी शिवपाल सिंह महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव (सोनू यादव ), प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव  ने दी। प्रबंधक जी ने विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक सूची में चयनित होने  पर शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा शास्त्र संजय कुमार ने  बताया है कि किषी शाक्य ने एम.ए.शिक्षा शास्त्र विषय सर्वोच्च अंक प्राप्त कर   यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल हासिल करके शिवपाल सिंह महाविद्यालय, जसवंत नगर का नाम गौरवान्वित किया है।  महाविद्यालय में इस उपलब्धि मिलने से बहुत ही गौरांवित  हुआ ।     किषी शाक्य ने कुल मिलाकर 2...

Etawah News: एसपीएस ग्लोबल स्कूल को मिली सीनियर सेकेंडरी कॉलेज की मान्यता।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : आगामी शैक्षणिक सत्र से नगर को एक और सीनियर सेकेंडरी कॉलेज मिलेगा। इस कॉलेज को सीबीएसई बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं संचालित करने की मान्यता मिल गई है। एसपीएस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने बताया कि नगर के बच्चों को आधुनिक पद्धति से गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारे बाबा महावीर सिंह यादव और पिताजी शिवपाल सिंह यादव ने अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज की स्थापना की थी।ताकि यहां के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े।आगामी शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश इस कॉलेज में प्रारंभ हो जाएंगे।अभी तक यह स्कूल जूनियर हाईस्कूल तक ही संचालित हो रहा था।  हायर सेकेंडरी कक्षाएं प्रारंभ होने से नगर व आस पास क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें अनुशासित आधुनिक पद्धति से रोजगार परक शिक्षा के लिए यह कॉलेज एक नया माध्यम बनेगा। इस कॉलेज में शिक्षा खेलकूद एवं स्वस्थ मनोर...

Etawah News: दो कार मिस्रियों की ओमनी कार में सोने से दम घुटने से मौत

संवाददाता रिषी पाल सिंह  बसरेहर/इटावा : बसरेहर के गांव मुहब्बतपुर मार्ग के पास ग्वालियर बरेली हाईवे मार्ग पर चार पहिया वाहन मिस्त्रियों की ओमनी कार में दम घुटने से मौत हो गयी।  मृतकों में शैलेंद्र कुमार राजपूत उम्र 30 वर्ष पुत्र मुन्नालाल राजपूत निवासी मुहब्बतपुर थाना बसरेहर की जय बजरंगबली मोटर्स के नाम से कार रिपेयरिंग की गैराज है वही उसके यहां काम सीख रहे मिस्त्री समर उम्र 15 वर्ष पुत्र अखिलेश कुमार निवासी चकवा बुजुर्ग थाना बसरेहर दोनों लोग बसरेहर ब्लॉक के पास बरेली हाईवे मार्ग पर बने अपनी दुकानों में फोर व्हीलर कार की गेराज खोले हुए थे जहां पर कल शाम को ओमनी कार की मरम्मत करने के बाद शाम को उन्होंने दोनों गाड़ियों को सही किया वहीं एक गाड़ी को स्टार्ट कर शैलेंद्र राजपूत व समर मिस्त्री ओमनी कार के अंदर से खिड़की बंद कर उसी में लेट गए सुबह जब आसपास के लोगों ने स्टार्ट गाड़ी को देखा काफी देर गाड़ी स्टार्ट खड़ी हुई थी तो लोगों ने गाड़ी के पास जाकर देखा तो वहां पर दोनों लोग मृतक अवस्था में पड़े मिले जिसकी सूचना उनके परिजनों को दीं गयी मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने देखा तो दोनों...